लक्सर: रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस द्वारा घायल युवक को 108 की मदद से लक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि युवक फोन पर बात करते हुए ओवर ब्रिज पुल के नीचे से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था. तभी दूसरी पटरी पर अचानक ट्रेन आ गई. इस दौरान आसपास के यात्रियों द्वारा काफी शोर मचाया गया. लेकिन फोन पर बात करने की वजह से युवक को यात्रियों की आवाज नहीं सुनाई दी. इस बीच युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे युवक का एक पैर कट गया.
पढ़ें: सड़क न होने से डंडी-कंडी के सहारे चल रही जिंदगी, मीलों का सफर पैदल तय करना बनी नियति
जीआरपी एसएचओ सुभाष चंद ने बताया कि एक युवक लाइन क्रॉस कर रहा था. तभी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.