ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र में 5 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-'महारानी' के नामांकन में 'चौकीदार' के रंग में रंगे नजर आए CM और बीजेपी कार्यकर्ता
ढालवाला चौकी प्रभारी विनोद शर्मा के मुताबिक, घटना होली के दिन है और आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इंटरनेट पर एक अश्लील वीडियो देखा था. जिसके बाद उसने पड़ोस में रहने वाले 5 साल के बच्चे को गुंजिया खिलाने के बहाने अपने कमरे पर ले आया. फिर उसने बच्चे के साथ गलत काम किया.
वहीं, पीड़ित बच्चे ने घर जाकर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जबकि, घटना के बाद आरोपी अपने घर से फरार होकर जंगल की तरफ भाग गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई थी. जिसके बाद बीती रात 2 बजे आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया.