1- ED ने सीएम चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी को किया गिरफ्तार: प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम चन्नी के भतीजे भूपेंद्र हनी को सैंड माइनिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने गुरुवार को हनी को पूछताछ के लिए बुलाया था.
2- कल उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, हरिद्वार में करेंगे गंगा आरती: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. राहुल गांधी गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती करेंगे. उधम सिंह नगर के किच्छा में राहुल गांधी किसानों से चर्चा करेंगे.
3- चौधरी राजेन्द्र सिंह बने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव: कांग्रेस संगठन ने चौधरी राजेन्द्र सिंह प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है. चौधरी राजेन्द्र सिंह ने रुड़की में पीसी कर स्थानीय पदाधिकारियों और कांग्रेस अलाकमान का आभार जताया है.
4-बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल समेत 6 बड़े नेताओं को किया निष्कासित: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी से बागी होकर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे नेताओं पर भाजपा हाईकमान ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल समेत 6 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.
5-पार्टी कार्यालय में हंगामे पर AAP का पलटवार, कहा- हार के डर से बौखलाई बीजेपी: आप प्रत्याशी का कहना है कि जनता प्रचंड बहुमत से आप को विधानसभा चाहती है और इससे बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. हंगामा करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मातृशक्ति ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन यह सब लोग नशे में धुत थे और उन्होंने महिलाओं के साथ बदसलूकी की.
6- आचार संहिता के दौरान साढ़े 6 करोड़ की नशा सामग्री पकड़ी, कई जिला बदर: आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में 3 फरवरी तक पुलिस ने साढ़े 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब और नशीले पदार्थों की बरामदगी की है. इसके साथ ही 2.15 करोड़ से ज्यादा की नकदी पकड़ी है, जबकि 100 से ज्यादा अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया है.
7-देहरादून में महिला को साइबर क्रिमिनल ने सेक्सटॉर्शन में फंसाया: महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही महिला द्वारा दिए गए 10-12 नंबरों की जांच की जा रही है.
8- राजधानी दून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम: प्रदेश में सब्जियों के दाम में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, आज प्याज की फुटकर कीमत में 10 रुपये का इजाफा हुआ है. राजधानी देहरादून की सब्जी मंडी के आज के ताजा रेट इस प्रकार हैं.
9-उत्तराखंड में सुबह से भारी बर्फबारी जारी, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग बाधित: चकराता में जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास भारी बर्फबारी होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है. संबंधित विभाग बर्फ को हटाने में जुटा हुआ है.
10- कुमाऊं के तीन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, Red Alert जारी: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है.