ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा बेहद खास, उत्तराखंड भाजपा में गड़बड़ी की चर्चाएं

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:13 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. जिसको लेकर प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चाएं जोरों पर है. खबर है कि बीजेपी प्रदेश संगठन में समन्वय की कमी को देखते हुए धामी को दिल्ली दरबार बुलाया गया है.

Cm Pushkar Singh Dhami on Delhi tour
मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में कुछ गड़बड़ होने की खबर है. चर्चा हैं कि पार्टी में संगठन को लेकर कार्यक्रमों के आयोजन में तालमेल की परेशानी सामने आ रही है. हालांकि, पार्टी का इस पर कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा (CM Pushkar Singh Dhami Delhi tour) इसी से जुड़ा हो सकता है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. उनके दिल्ली जाने के पीछे का क्या कारण है, इसको लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है. हालांकि, इस दौरे को चुनावी रणनीतियों के लिए पार्टी हाईकमान से मुलाकात (party high command) के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन खबर है कि उत्तराखंड भाजपा संगठन (Uttarakhand BJP Organization) स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों में बड़े नेताओं के बीच समन्वय की कमी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, बताई दौरे की असली वजह

ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान को भी इसकी जानकारी दी गई है. खबर यह भी है कि चुनाव प्रभारी की तरफ से भी हाईकमान को प्रदेश में तमाम व्यवस्थाओं को लेकर कुछ खास जानकारियां दी गई हैं. लिहाजा इन्हीं जानकारियों के कारण पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री से बातचीत करने जा रहा है.

माना जा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय संगठन (BJP National Organization) महामंत्री से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में राजनीतिक चर्चाओं से लेकर कुछ दूसरी महत्वपूर्ण बातें हो सकती हैं. प्रदेश में संगठनात्मक रूप से समन्वय की कमी की बात यू तो पार्टी स्तर पर नकारी जा रही है, लेकिन जो चर्चाएं हैं, वह बता रही है कि पार्टी में कुछ ठीक नहीं है. जिसके कारण चुनाव से पहले पार्टी किसी भी परेशानी में नहीं पड़ना चाहती.

हालांकि यह सब चर्चाएं भी है और असल स्थिति क्या है? यह मुख्यमंत्री ही स्पष्ट कर सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके दिल्ली दौरे को लेकर पूछा गया तो, उन्होंने इसे सामान्य दौरा बताते हुए सामान्य चर्चा के लिए दिल्ली जाने की बात कही.

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में कुछ गड़बड़ होने की खबर है. चर्चा हैं कि पार्टी में संगठन को लेकर कार्यक्रमों के आयोजन में तालमेल की परेशानी सामने आ रही है. हालांकि, पार्टी का इस पर कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा (CM Pushkar Singh Dhami Delhi tour) इसी से जुड़ा हो सकता है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. उनके दिल्ली जाने के पीछे का क्या कारण है, इसको लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है. हालांकि, इस दौरे को चुनावी रणनीतियों के लिए पार्टी हाईकमान से मुलाकात (party high command) के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन खबर है कि उत्तराखंड भाजपा संगठन (Uttarakhand BJP Organization) स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों में बड़े नेताओं के बीच समन्वय की कमी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, बताई दौरे की असली वजह

ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान को भी इसकी जानकारी दी गई है. खबर यह भी है कि चुनाव प्रभारी की तरफ से भी हाईकमान को प्रदेश में तमाम व्यवस्थाओं को लेकर कुछ खास जानकारियां दी गई हैं. लिहाजा इन्हीं जानकारियों के कारण पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री से बातचीत करने जा रहा है.

माना जा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय संगठन (BJP National Organization) महामंत्री से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में राजनीतिक चर्चाओं से लेकर कुछ दूसरी महत्वपूर्ण बातें हो सकती हैं. प्रदेश में संगठनात्मक रूप से समन्वय की कमी की बात यू तो पार्टी स्तर पर नकारी जा रही है, लेकिन जो चर्चाएं हैं, वह बता रही है कि पार्टी में कुछ ठीक नहीं है. जिसके कारण चुनाव से पहले पार्टी किसी भी परेशानी में नहीं पड़ना चाहती.

हालांकि यह सब चर्चाएं भी है और असल स्थिति क्या है? यह मुख्यमंत्री ही स्पष्ट कर सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके दिल्ली दौरे को लेकर पूछा गया तो, उन्होंने इसे सामान्य दौरा बताते हुए सामान्य चर्चा के लिए दिल्ली जाने की बात कही.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.