देहरादून: उत्तराखंड के नवोदय विद्यालयों की तस्वीर बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य के सभी नवोदय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने की कोशिशें तेज हो गईं हैं. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि नवोदय विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर के आदर्श विद्यालय की तरह ही शिक्षा के लिहाज से बेहद सुविधाजनक बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
उत्तराखंड में नवोदय विद्यालय यूं तो अपने आप में बेहतर शिक्षा के लिए जाने जाते हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श विद्यालयों की गिनती में नवोदय विद्यालय काफी पिछड़े हुए दिखाई देते हैं. उत्तराखंड में कुल 13 नवोदय विद्यालय हैं. जिनमें शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं के लिहाज से कई कमियां दिखाई देती हैं.
पढ़ें- Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video
हाल ही में एनसीईआरटी के जरिए पूरे देश में शिक्षा अधिकारियों की गोष्टी की गई. जिसमें देशभर के आदर्श विद्यालयों के डाटा प्रस्तुत किए गये. आदर्श विद्यालयों के इन्हीं डाटा के आधार पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने भी नवोदय विद्यालयों को शिक्षा के लिहाज से सुविधाजनक बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं. इसके तहत विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था, शिक्षा सुविधाएं बेहतर करने जैसी तमाम बातों को ध्यान में रखा जाएगा.
नवोदय विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर फिलहाल अधिकारियों द्वारा होमवर्क किया जा रहा है. विभाग के यह सभी उपाय अगर परवान चढ़े तो जल्द ही राज्य के सभी नवोदय विद्यालयों की तस्वीर बदली नजर आएगी.