देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब शासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गया है. इसी क्रम में परिवहन विभाग ग्रीन कार्ड को ऑनलाइन करने की व्यवस्था में जुट गया है. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद आवेदकों को तत्काल ग्रीन कार्ड मिल जाएगा.
हालांकि, ऑनलाइन सुविधा सिर्फ 10 सीटर वाले वाहनों की होगी, जो घर बैठे फोटो और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर ग्रीन कार्ड ले पाएंगे. इसके लिए ये भी व्यवस्था है कि गाड़ी के निरीक्षण के लिए गाड़ी मालिक अपने पसंद के कार्यालय और समयानुसार बुकिंग करा सकेंगे. परीक्षण कराने के बाद उन्हें भी ग्रीन कार्ड जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 10 सवारी से अधिक क्षमता वाले वाहनों को गाड़ी का फिटनेस कराने के लिए कार्यालय आना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें: बदल रही देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तय समय से पहले काम पूरा होने की उम्मीद
क्या है ग्रीन कार्ड?
चारधाम यात्रा के दौरान हर साल परिवहन विभाग 15 से 20 हजार ग्रीन कार्ड जारी करता है. ग्रीन कार्ड वाहन संचालक के पास होने से ये स्पष्ट हो जाता है कि उस वाहन के सारे दस्तावेज पूरे हैं. साथ ही उस वाहन का फिटनेस भी करा लिया गया है. इसका मकसद होता है कि वाहन दुर्घटनाओं में कमी को लाना. साथ ही इससे यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे अवैध वाहनों पर लगाम भी लगती है.