देहरादूनः अगर आप भी सड़कों पर मॉडिफाई या रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर बाइक दौड़ा रहे हैं तो हो सावधान हो जाएं. क्योंकि, ऐसे वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत ट्रैफिक निदेशालय आगामी 13 मई से 27 मई तक अभियान चलाने जा रहा है.
दरअसल, यातायात निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन की ओर से पूरे प्रदेशभर में 15 दिवसीय अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत नए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 F(B) में सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः प्रिंस चौक पर लगा था मलबे का ढेर, ट्रैफिक पुलिस ने उठाया बेलचा, VIDEO वायरल
मॉडिफाई साइलेंसर से निकलने वाली पटाखा आवाज से स्वास्थ्य पर बुरा असरः यातायात निदेशालय के मुताबिक, दोपहिया वाहनों में मॉडिफाई और रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की वजह से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं. साथ ही राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाई प्रेशर हॉर्न ध्वनि प्रदूषण का उत्सर्जन भी करता है.
तेज आवाज से खासकर हृदय रोगियों को काफी परेशानी होती है. जबकि, यह आवाज मानसिक तनाव को भी बढ़ाता है. ऐसे में लगातार शिकायतों के मद्देनजर ट्रैफिक निदेशालय प्रदेश भर में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा हैं.