देहरादून: उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठड़ बढ़ते जा रही है. ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामन करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज ( गुरुवार, 13 जनवरी) राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग में इन दो जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.
पढ़ें: जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, MP साक्षी महाराज समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
राजधानी देहरादून की बात करें यहां आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मसूरी में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बता दें कि, बीते दिन पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी हुई. साथ ही मसूरी के आसपास के क्षेत्र के लाल टिब्बा, धनौल्टी, सुरकंडा देवी और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बर्फबारी के बाद लोगों को ठंड से भी दो चार होना पड़ रहा है. मसूरी में बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल गए हैं.
इन जगहों पर ये रहेगा तापमान-