मसूरी: वन पंचायत मोलधार के सरपंच राजेन्द्र कोहली को उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद का नामित सदस्य बनाया गया है. उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशन पर प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत उत्तराखंड ज्योत्सना सितलिंग ने 3 गढ़वाल एवं 2 कुमाऊं मण्डल से नामित सदस्यों को वन पंचायतों के विकास, संवर्धन, क्षमता, विकास रोजगार तथा वन पंचायतों में संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्नवयन के लिए उत्तराखंड सरकार को सलाह देने के लिए नामित किया.
वन पंचायत सलाहकार परिषद में सदस्य नामित होने पर राजेंद्र कोहली के गांव में खुशी की लहर है. राजेन्द्र कोहली ने वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत ज्योत्सना सितलिंग का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- आर्मी भर्ती रैली में लोहाघाट के युवाओं ने लगाई दौड़, 309 हुए सफल
राजेन्द्र कोहली ने बताया की नई नियमावली में वन पंचायतों के माध्यम से गांव के विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने पर विशेष रूप से प्रावधान किया गया है. राजेन्द्र कोहली ने कहा की वह सदस्य बनने के बाद अपने पद का प्रयोग वन पंचायतों को मजबूत करने के लिए करेंगे.