ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, BJP कार्यकर्ताओं को दे रही प्रशिक्षण, कांग्रेस का जिला सम्मेलन पर जोर - लोकसभा चुनाव 2024

lok sabha election 2024 उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियां चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए रणनिति बनाने में जुट गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 12:24 PM IST

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू

देहरादून: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त बचा है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड की दोनों मुख्य पार्टियों ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ भाजपा राज्य की पांचों सीटों पर जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है, तो कांग्रेस जिला सम्मेलन आयोजित कर जनता से संवाद कर रही है.

हैट्रिक लगाने का सपना देख रही भाजपा: बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती है कि किस तरह से पांचों सीटों पर हैट्रिक लगा सके. यही वजह है कि भाजपा ग्राउंड स्तर पर प्रमुखों को सक्रिय करते हुए उनके कामों से जनता को रूबरू करा रही है. वहीं, कांग्रेस के लिए भी सबसे बड़ी चुनौती यही है कि इस लोकसभा चुनाव में अपना खाता खोलते हुए भाजपा के हैट्रिक के सपने पर पानी फेर सके.

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी: भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने कहा कि अगले दो तीन महीने में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में बूथ स्तर पर 11 लोगों की समिति का गठन किया गया है. साथ ही सभी पन्ना प्रमुखों के लिए पन्ना टोली का गठन किया गया है. वर्तमान में हर 30 मतदाता पर एक पन्ना प्रमुख है. ऐसे में आने वाले समय में इन सभी पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जा सके. साथ ही मंडल स्तर पर एक-एक दिन का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़े: चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, 70 विधानसभा प्रभारियों की किया नियुक्त

जिला सम्मेलन आयोजित कर रही कांग्रेस: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके तहत, जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें भाजपा की तरह मन की बात नहीं सुना रहे हैं, बल्कि मन की बात सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है. साथ ही सम्मेलन में आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा की जा रही है. 20 और 21 दिसंबर को नैनीताल और उधमसिंह नगर में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आगामी चुनाव की तैयारियों पर मंथन कर रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़े: बागेश्वर उप चुनाव नामांकन: कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने किया नोमिनेशन, पार्टी अध्यक्ष करन माहरा रहे मौजूद

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू

देहरादून: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त बचा है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड की दोनों मुख्य पार्टियों ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ भाजपा राज्य की पांचों सीटों पर जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है, तो कांग्रेस जिला सम्मेलन आयोजित कर जनता से संवाद कर रही है.

हैट्रिक लगाने का सपना देख रही भाजपा: बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती है कि किस तरह से पांचों सीटों पर हैट्रिक लगा सके. यही वजह है कि भाजपा ग्राउंड स्तर पर प्रमुखों को सक्रिय करते हुए उनके कामों से जनता को रूबरू करा रही है. वहीं, कांग्रेस के लिए भी सबसे बड़ी चुनौती यही है कि इस लोकसभा चुनाव में अपना खाता खोलते हुए भाजपा के हैट्रिक के सपने पर पानी फेर सके.

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी: भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने कहा कि अगले दो तीन महीने में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में बूथ स्तर पर 11 लोगों की समिति का गठन किया गया है. साथ ही सभी पन्ना प्रमुखों के लिए पन्ना टोली का गठन किया गया है. वर्तमान में हर 30 मतदाता पर एक पन्ना प्रमुख है. ऐसे में आने वाले समय में इन सभी पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जा सके. साथ ही मंडल स्तर पर एक-एक दिन का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़े: चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, 70 विधानसभा प्रभारियों की किया नियुक्त

जिला सम्मेलन आयोजित कर रही कांग्रेस: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके तहत, जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें भाजपा की तरह मन की बात नहीं सुना रहे हैं, बल्कि मन की बात सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है. साथ ही सम्मेलन में आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा की जा रही है. 20 और 21 दिसंबर को नैनीताल और उधमसिंह नगर में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आगामी चुनाव की तैयारियों पर मंथन कर रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़े: बागेश्वर उप चुनाव नामांकन: कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने किया नोमिनेशन, पार्टी अध्यक्ष करन माहरा रहे मौजूद

Last Updated : Dec 19, 2023, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.