देहरादून: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. = कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने वाले पुलिस कर्मियों व आम जनमानस के एंटीबॉडी टेस्ट के लिए पुलिस लाइन देहरादून में कैंप लगा है. दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का शुभारम्भ डीजीपी अशोक कुमार और उपवा की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक कुमार ने किया. इस दौरान डीजीपी ने आम जनता से अपील की वह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा डोनेट कर इस मानवीय कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें.
डीजीपी ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाना चाहते हैं, वह पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प में प्रतिभाग कर सकते हैं. कैंप में डीजीपी अशोक कुमार, अलकनंदा अशोक कुमार, अध्यक्ष उपवा, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत, लता रावत, सचिव उपवा व अन्य 28 पुलिसकर्मियों व आमजन द्वारा स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाया गया.
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनज़र किसी पुलिसकर्मी के संक्रमित होने की दशा में देहरादून पुलिस लाइन में 45 बेड का आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है. आकस्मिक परिस्थितियों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पुलिस लाइन में ही 5 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में ऑक्सीजन सिलिंडरों की भारी मांग और बाजार में ऑक्सीफ्लोमीटर की किल्लत के मद्देनजर आकस्मिक स्थिति में पुलिस लाइन में ऑक्सीजन सिलेंडरों के उपयोग की दशा में दून पुलिस द्वारा औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होने वाले इंडस्ट्रियल वॉल्वो को मॉडिफाइड कर उन्हें ऑक्सीफ्लो मीटर के रूप में इस्तेमाल किए जाने योग्य बनाया गया है. वर्तमान में पुलिस लाइन में ऐसे 07 ऑक्सीफ्लोमीटर बनाए गए हैं, जिनका आकस्मिक परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सके.
पढ़ें: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द स्थापित होगा वेंटिलेटर, स्टाफ को दी जा रही ट्रेनिंग
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने वाले पुलिसकर्मियों व आम जनमानस के एंटीबॉडी टेस्ट के लिए पुलिस लाइन देहरादून में दो दिन का मेडिकल कैंप लगाया गया. इस कैंप में प्लाज्मा दान करने के लिए अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाना चाहते हैं, पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प में प्रतिभाग कर सकते हैं.