देहरादून: बीते दिनों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.भले ही इजाफा मामूली हो लेकिन इसका असर लोगों पर पड़ना लाजिमी है.
पढ़ें-यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से की राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग, जारी किया टोल फ्री नंबर
तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 75.06 और डीजल 66.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बीते दिन देहरादून में पेट्रोल 75.21 और डीजल 66.55 रुपये प्रति लीटर था. वहीं हरिद्वार में आज पेट्रोल 74.66 और डीजल के दाम 65.97 रुपये प्रति लीटर हैं. आज पेट्रोल के दामों में दो पैसे वृद्धि हुई और डीजल के दाम में तीन पैसे का इजाफा हुआ.
बात हल्द्वानी की करें तो आज शहर में पेट्रोल 74.66 और डीजल 66.03 रुपये प्रति लीटर है. कल के मुकाबले आज हल्द्वानी में पेट्रोल तेरह पैसे और डीजल के दामों में आठ पैसे की वृद्धि देखी गई.