मसूरी: नगर पालिका परिषद को राजमंडी में किसी के द्वारा अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. इस पर नगर पालिका परिषद की टीम ने मौके पर पहुंच कर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. निर्माण करा रहे स्वामी ने इसका विरोध जताया है.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने नगर पालिका निर्माण विभाग की टीम को मौके पर भेज अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया है. नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी. लेकिन गैंग के माध्यम से ही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई नगर पालिका परिषद की टीम को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बाद हेल्थ सेक्टर के सुधरे हालात, पहाड़ों को मिली 'संजीवनी'
पालिका प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई टीम में पालिका निरीक्षक बिजेंद्र भंडारी, भगवान सिह चौहान और गैंग के अन्य सदस्य शामिल थे. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.