देहरादून/भटिंडा: उत्तराखंड में योग की ब्रांड एम्बेस्डर दिलराज प्रीत कौर को कल्पना चावला एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये सम्मान उन्हें पंजाब के भटिंडा जिले में स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान मिलेगा. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर गुरशरण सिंह रंधावा का कहना है कि एक फरवरी के दिन दिलराज प्रीत कौर को इस पुरस्कार से कल्पना चावला का परिवार सम्मानित करेगा. दिलराज प्रीत कौर को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने योग में प्रदेश का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया था.
गुरशरण सिंह रंधावा ने बताया कि एक फरवरी को कल्पना चावला पोलार्ड क्रैश होने से शहीद हो गई थी. जिसने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया. उनकी याद में ये समारोह गुरु काशी यूनिवर्सिटी में करवाया जा रहा है. इस समारोह में देश की आठ महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. ये महिलाएं किसी न किसी क्षेत्र में मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इन्हीं में एक हैं उत्तराखंड की दिलराज प्रीत कौर भी हैं.
पढ़ेंः बजट 2020: उत्तराखंड को मिल सकती है बड़ी सौगात, शिक्षा मंत्री ने जताई उम्मीद
दिलराज प्रीत कौर को ये सम्मान कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला के द्वारा दिया जाएगा. इसके अलावा इस कार्यक्रम में कल्पना चावला की बहनें भी शामिल होंगी. दिलराज प्रीत कौर ने न सिर्फ उत्तराखंड और पंजाब का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे देश भर में महिलाओं का मान भी बढ़ाया है.