देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून में दिव्यांगों और वृद्धजनों को घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण करने का निर्णय लिया था. ताकि दिव्यांगों और वृद्धजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं, विभाग द्वारा पूर्व में जारी हेल्पलाइन नंबर 9411143986 में कुछ संसोधन किया गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 9411143986 की जगह अब नया हेल्पलाइन नंबर 9368530756 जारी किया है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने देहरादून की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस पड़ोस में ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद हो तो इस नंबर पर उनका नाम पता और आधार नंबर व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए भेज सकता है, ताकि ऐसे लोगों का घर पर ही टीकाकरण किया जा सके.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ऐसे लाभार्थी जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो या फिर चलने फिरने में असमर्थ हो वह इस हेल्पलाइन नंबर का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों को टीकाकरण केंद्र पर लाने जाने के लिए कोई परिजन मौजूद ना हो उनकी सुविधाओं को देखते हुए यह हेल्पलाइन नंबर विभाग द्वारा जारी किया गया है.
पढ़ें:सावन सक्रांति पर खुलेंगे फ्यूंलानारायण मंदिर के कपाट, जानें क्या है मान्यता?
डॉ. उप्रेती ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर का लाभ सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से ग्रसित तथा अति वृद्धजन उठा सकते हैं, विभाग के मुताबिक, ऐसे लोगों को घर-घर जाकर मोबाइल टीम के माध्यम से टीका लगाया जाएगा ताकि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.