ETV Bharat / state

मंत्री गणेश जोशी के 'चोर-डकैत' बयान पर बवाल, हरदा बोले- क्या प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े हैं? - गणेश जोशी बरसाती मेंढक बयान

उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों एक बयान पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. मामला कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान से जुड़ा है. आरोप है कि जोशी ने प्रत्याशियों को चोर-डकैत जैसे शब्द कहे हैं. इस पर हरदा ने पलटवार किया है.

harish rawat
हरीश रावत और गणेश जोशी
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 9:37 PM IST

मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के एक बयान पर सियासी बवाल मच गया है. जोशी ने मसूरी में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चोर-डकैत कह डाला है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने पलटवार कर तीखा हमला बोला है. हरदा ने कहा कि क्या उन्हें प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े नजर आते हैं?

दरअसल, बीजेपी की ओर से आयोजित रक्षाबंधन समारोह में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आने वाले हैं. मसूरी में चोर-डकैत की तरह चुनाव प्रत्याशी आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए ऐसे प्रत्याशियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में घुसने नहीं देने का आग्रह भी किया.

गणेश जोशी के बयान पर हरदा का पलटवार.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ी गानों पर महिलाओं के साथ मंत्री गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके

उधर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आते ही बवाल मच गया है. सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके बयान की घोर निंदा की है. उनका कहना है कि गणेश जोशी सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि उन्हें सभी प्रत्याशी चोर-डकैत नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पलटवार कर गणेश जोशी के बयान को शर्मनाक बताया.

हरदा का पलटवारः पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सत्ता की बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में आ गई है, जिन्हें अपने प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े नजर आते हैं. इस तरह के बयान बेहद दुखद और तकलीफ दायक हैं. बीजेपी के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं और ऐसी बयानबाजी से संसदीय लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ेंः गोदियाल बोले- BJP सरकार ने महिलाओं से किया धोखा, रेवड़ी की तरह बांटे तीलू रौतेली पुरस्कार

कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने कहा कि गणेश जोशी सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं. इस प्रकार के बयान से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी किस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. किसी को भी अपशब्द कहने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

मसूरी विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी पंडित मनीष गौनियाल ने मंत्री जोशी के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि गणेश जोशी शायद भूल चुके हैं कि किस प्रकार से उन्होंने एक बेजुबान जानवर की टांग तोड़ डाली थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस प्रकार के बयान देने से पहले सोचना कि इससे किसी के आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सीएम धामी के इस बयान को कांग्रेस कर रही वायरल, जानिए क्या है माजरा

वहीं, गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि गणेश जोशी का बड़बोलापन उनके पतन का कारण बन जाएगा. जिस प्रकार से वो बयान दे रहे हैं, उससे साफ लगता है कि बीजेपी सरकार के मंत्री किस प्रकार से बेलगाम हो चुके हैं.

मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के एक बयान पर सियासी बवाल मच गया है. जोशी ने मसूरी में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चोर-डकैत कह डाला है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने पलटवार कर तीखा हमला बोला है. हरदा ने कहा कि क्या उन्हें प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े नजर आते हैं?

दरअसल, बीजेपी की ओर से आयोजित रक्षाबंधन समारोह में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आने वाले हैं. मसूरी में चोर-डकैत की तरह चुनाव प्रत्याशी आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए ऐसे प्रत्याशियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में घुसने नहीं देने का आग्रह भी किया.

गणेश जोशी के बयान पर हरदा का पलटवार.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ी गानों पर महिलाओं के साथ मंत्री गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके

उधर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आते ही बवाल मच गया है. सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके बयान की घोर निंदा की है. उनका कहना है कि गणेश जोशी सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि उन्हें सभी प्रत्याशी चोर-डकैत नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पलटवार कर गणेश जोशी के बयान को शर्मनाक बताया.

हरदा का पलटवारः पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सत्ता की बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में आ गई है, जिन्हें अपने प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े नजर आते हैं. इस तरह के बयान बेहद दुखद और तकलीफ दायक हैं. बीजेपी के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं और ऐसी बयानबाजी से संसदीय लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ेंः गोदियाल बोले- BJP सरकार ने महिलाओं से किया धोखा, रेवड़ी की तरह बांटे तीलू रौतेली पुरस्कार

कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने कहा कि गणेश जोशी सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं. इस प्रकार के बयान से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी किस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. किसी को भी अपशब्द कहने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

मसूरी विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी पंडित मनीष गौनियाल ने मंत्री जोशी के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि गणेश जोशी शायद भूल चुके हैं कि किस प्रकार से उन्होंने एक बेजुबान जानवर की टांग तोड़ डाली थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस प्रकार के बयान देने से पहले सोचना कि इससे किसी के आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सीएम धामी के इस बयान को कांग्रेस कर रही वायरल, जानिए क्या है माजरा

वहीं, गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि गणेश जोशी का बड़बोलापन उनके पतन का कारण बन जाएगा. जिस प्रकार से वो बयान दे रहे हैं, उससे साफ लगता है कि बीजेपी सरकार के मंत्री किस प्रकार से बेलगाम हो चुके हैं.

Last Updated : Aug 18, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.