ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रघुनाथ सिंह नेगी से की मुलाकात, बुजुर्ग मां का जाना हालचाल - Uttarakhand news

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान रघुनाथ सिंह नेगी जन सरोकारों के मुद्दे को लेकर सरकार पर सबसे ज्यादा हमलावर रहे थे. इन हमलों से कई बार त्रिवेंद्र सरकार की स्थिति असहज हो गई थी. ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

Former Chief Minister Trivendra met Raghunath Singh Negi
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रघुनाथ सिंह नेगी से की मुलाकात
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 3:27 PM IST

विकासनगर: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के विकास नगर स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत यहां रघुनाथ सिंह नेगी की बुजुर्ग मां की कुशलक्षेम जानने पहुंचे थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुनाथ सिंह नेगी के यहां करीब पौने घंटे तक रुके और इसके बाद में वह यहां से एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान रघुनाथ सिंह नेगी जन सरोकारों के मुद्दे को लेकर सरकार पर सबसे ज्यादा हमलावर रहे थे. इन हमलों से कई बार त्रिवेंद्र सरकार की स्थिति असहज हो गई थी. ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

पढ़ें- सभी रोपवे परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारें: गृह मंत्रालय

वहीं, रघुनाथ सिंह नेगी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहद करीबी भी रहे हैं. हालांकि, जन मुद्दों को लेकर उन्होंने हर बार त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है. रघुनाथ सिंह नेगी भाजपा की रमेश पोखरियाल निशंक सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.

विकासनगर: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के विकास नगर स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत यहां रघुनाथ सिंह नेगी की बुजुर्ग मां की कुशलक्षेम जानने पहुंचे थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुनाथ सिंह नेगी के यहां करीब पौने घंटे तक रुके और इसके बाद में वह यहां से एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान रघुनाथ सिंह नेगी जन सरोकारों के मुद्दे को लेकर सरकार पर सबसे ज्यादा हमलावर रहे थे. इन हमलों से कई बार त्रिवेंद्र सरकार की स्थिति असहज हो गई थी. ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

पढ़ें- सभी रोपवे परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारें: गृह मंत्रालय

वहीं, रघुनाथ सिंह नेगी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहद करीबी भी रहे हैं. हालांकि, जन मुद्दों को लेकर उन्होंने हर बार त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है. रघुनाथ सिंह नेगी भाजपा की रमेश पोखरियाल निशंक सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.