दिल्ली/देहरादन: 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी के सांसद वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को पद की शपथ दिलाई. इस दौरान हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरिया निशंक ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
बता दें, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में प्रदेशवासियों को हरिद्वार और उत्तराखंड के विकास की उम्मीद जगी है.
पढ़ें- हार की समीक्षा की कांग्रेस ने की तैयारी, राजीव भवन में 18 जून को जुटेंगे नेता
26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी. 40 दिन चलने वाले इस 17वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ हुई. पीएम मोदी ने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.