ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने कंगन लूट में तीन महिला समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Dehradun police arrested 4 accused

देहरादून पुलिस ने कंगन लूट के मामले में तीन युवतियों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों के पास से लूट के कंगन भी बरामद किए गए हैं. उधर लक्सर पुलिस ने घटना को अंजाम देने जा रहे 3 बदमाशों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:44 PM IST

देहरादूनः पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कंगन लूट का खुलासा करते हुए तीन महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से लूट के कंगन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है. घटना 19 जून की है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए घटना स्थल के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जबकि एक अलग टीम का गठन भी किया गया.

पुलिस के मुताबिक, 19 जून को विवेक शर्मा निवासी लेन नंबर 5 आशिमा विहार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी माता 17 जून को पैदल टर्नर रोड से अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से एक महिला द्वारा बुजुर्ग महिला से जान-पहचान बताकर बातचीत शुरू की. कुछ देर साथ चलने के बाद पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आई, महिला ने बुजुर्ग को घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठने के लिए कहा. जब बुजुर्ग ने इनकार किया तो महिला ने बुजुर्ग को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया. गाड़ी में पहले से ही एक पुरुष और 2 महिलाएं मौजूद थी. इसके बाद बुजुर्ग के हाथ से सोने का कंगन निकाल लिया और दो सौ मीटर आगे बुजुर्ग को गाड़ी से उतार कर फरार हो गए.

पुलिस ने शिकायकर्ता के तहरीर पर तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गों की सीसीटीवी फुटेज जांची गई. इसके बाद बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कुल्हाल चेक पोस्ट के पास से हंसराज, टोनी, राडो और जत्तो को लूटे गए कंगन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः मासूम के साथ घिनौना कृत्य करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, एक महीने से चल रहा था फरार

घटना को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाश गिरफ्तार: उधर लक्सर कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने जा रहे तीन आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर में दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया, जो कि किसी घटना की फिराक में हैं. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो आरोपी पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को ग्रीन फार्म वेडिंग प्वाइंट सुल्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के पास से चाकू बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सावेज पुत्र मेहमूद निवासी मोहल्ला दादर खान और तबरेज पुत्र हाशिम निवासी दादा खान मोहल्ला सुल्तानपुर बताया.

एक अन्य मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी कला गांव की ओर जाने वाले रास्ते से चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अपना नाम दीपक पुत्र सेटपाल निवासी खेड़ी कला लक्सर बताया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया है.

देहरादूनः पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कंगन लूट का खुलासा करते हुए तीन महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से लूट के कंगन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है. घटना 19 जून की है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए घटना स्थल के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जबकि एक अलग टीम का गठन भी किया गया.

पुलिस के मुताबिक, 19 जून को विवेक शर्मा निवासी लेन नंबर 5 आशिमा विहार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी माता 17 जून को पैदल टर्नर रोड से अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से एक महिला द्वारा बुजुर्ग महिला से जान-पहचान बताकर बातचीत शुरू की. कुछ देर साथ चलने के बाद पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आई, महिला ने बुजुर्ग को घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठने के लिए कहा. जब बुजुर्ग ने इनकार किया तो महिला ने बुजुर्ग को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया. गाड़ी में पहले से ही एक पुरुष और 2 महिलाएं मौजूद थी. इसके बाद बुजुर्ग के हाथ से सोने का कंगन निकाल लिया और दो सौ मीटर आगे बुजुर्ग को गाड़ी से उतार कर फरार हो गए.

पुलिस ने शिकायकर्ता के तहरीर पर तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गों की सीसीटीवी फुटेज जांची गई. इसके बाद बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कुल्हाल चेक पोस्ट के पास से हंसराज, टोनी, राडो और जत्तो को लूटे गए कंगन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः मासूम के साथ घिनौना कृत्य करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, एक महीने से चल रहा था फरार

घटना को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाश गिरफ्तार: उधर लक्सर कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने जा रहे तीन आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर में दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया, जो कि किसी घटना की फिराक में हैं. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो आरोपी पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को ग्रीन फार्म वेडिंग प्वाइंट सुल्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के पास से चाकू बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सावेज पुत्र मेहमूद निवासी मोहल्ला दादर खान और तबरेज पुत्र हाशिम निवासी दादा खान मोहल्ला सुल्तानपुर बताया.

एक अन्य मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी कला गांव की ओर जाने वाले रास्ते से चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अपना नाम दीपक पुत्र सेटपाल निवासी खेड़ी कला लक्सर बताया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.