देहरादून: राजधानी के बसंत विहार थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 17 वर्षीय सूरज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, अलीपुरा झांसी निवासी सुमन वर्मा जीएमएस रोड कांवली पर किराए के मकान में रहती हैं. सूरज 10वीं का छात्र था. रविवार को सुमन वर्मा काम करने के घर आई तो कमरा अंदर से बंद मिला. सुमन वर्मा ने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा खोला तो सूरज बिस्तर पर बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ था. सुमन वर्मा ने आनन-फानन में सूरज को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- निकिता मर्डर : हरियाणा में हिंसक प्रदर्शन, सीएम बोले- लव जिहाद पर बनाएंगे कानून
बसंत विहार थाना प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि परिजनों से की गई है. पूछताछ के बात सूरज की मौत का कारण प्रथम दृष्टया में हार्ट अटैक होना बताया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पचा चल पाएगा.