देहरादून/ उधम सिंह नगर: उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में राज्य संचालन समिति की बैठक ली. जिसमें गहनता से वैक्सिनेशन से जुड़े मसलों पर चर्चा की गई. इस बात पर फैसला हुआ कि अगले हप्ते से फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं, बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाने के प्रथम चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को कोरोनावायरस का टीका लगाया जा रहा है. दूसरी ओर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उधम सिंह नगर की महिला एसपी ममता वोहरा को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना वूमंस वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया.
पढ़ें- उत्तराखंड: मंगलवार को मिले 47 नए संक्रमित, 24 घंटे में तीन की मौत
कोविड टीकाकरण को लेकर हुई बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसी हफ्ते के भीतर हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण पूरा कर लें और अगले सप्ताह से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू कर दें. मुख्य सचिव ने कहा कि हेल्थ वर्कर का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.
SP ममता वोहरा को कोरोना वूमंस वॉरियर्स सम्मान
राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 31 जनवरी के दिन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने पर वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उत्तराखंड पुलिस की महिला एसपी ममता वोहरा को कोरोना वूमंस वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया.
बाजपुर में पहले चरण का वैक्सीनेशन
वहीं, बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को कोरोनावायरस का टीका लगाया जा रहा है. जिसमें अब स्वास्थ्य विभाग के सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ निजी अस्पताल के चिकित्सकों और स्टॉप को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है.