ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में फूटा 'कोरोना बम', रिकॉर्ड 73 मामले, 245 पहुंचा आंकड़ा - coronavirus treatment

प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 73 केस आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 245 पहुंच गया है. अबतक 56 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस 189 हैं.

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:11 AM IST

Updated : May 23, 2020, 9:35 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. देर शाम ऋषिकेश एम्स में एक और नया मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 245 पहुंच गई है. शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 73 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है. 24 घंटे में यह अबतक सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में एक्टिव केस 189 हैं. शनिवार को ऋषिकेश एम्स में कुल 10 मामले सामने आए हैं.

वहीं, ऋषिकेश एम्स में एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमित भी थी. इसके साथ ही देहरादून 8, हरिद्वार में 1, नैनीताल 55, उधम सिंह नगर 3, रुद्रप्रयाग 3, पौड़ी गढ़वाल में 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलाकुल संक्रमितस्वस्थ मरीजएक्टिव केस
देहरादून602931
उधम सिंह नगर340727
नैनीताल851075
हरिद्वार140707
पौड़ी060105
अल्मोड़ा070106
उत्तरकाशी100109
चमोली040004
टिहरी060006
चंपावत070007
पिथौरागढ़020002
बागेश्वर060006
रुद्रप्रयाग030003
कुल संख्या24456188


वहीं, भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,25,101 तक पहुंच गई है. इनमें से 69,597 मामले एक्टिव हैं. 51,783 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. देर शाम ऋषिकेश एम्स में एक और नया मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 245 पहुंच गई है. शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 73 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है. 24 घंटे में यह अबतक सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में एक्टिव केस 189 हैं. शनिवार को ऋषिकेश एम्स में कुल 10 मामले सामने आए हैं.

वहीं, ऋषिकेश एम्स में एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमित भी थी. इसके साथ ही देहरादून 8, हरिद्वार में 1, नैनीताल 55, उधम सिंह नगर 3, रुद्रप्रयाग 3, पौड़ी गढ़वाल में 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलाकुल संक्रमितस्वस्थ मरीजएक्टिव केस
देहरादून602931
उधम सिंह नगर340727
नैनीताल851075
हरिद्वार140707
पौड़ी060105
अल्मोड़ा070106
उत्तरकाशी100109
चमोली040004
टिहरी060006
चंपावत070007
पिथौरागढ़020002
बागेश्वर060006
रुद्रप्रयाग030003
कुल संख्या24456188


वहीं, भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,25,101 तक पहुंच गई है. इनमें से 69,597 मामले एक्टिव हैं. 51,783 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.