ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नल अजय कोठियाल चिंतित, सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग - रूस यूक्रेन युद्ध अपडेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया और उसके शहरों तथा सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले और गोलीबारी आज भी जारी है. उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं आप नेता अजय कोठियाल ने भी सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है.

AAP leader Ajay Kothiyal
आप नेता अजय कोठियाल
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:58 AM IST

देहरादून: रूसी सेना के हमला करने के बाद यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स और व्यवसायी यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हैं. ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंडवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए.

अजय कोठियाल ने कहा कि ऐसी घड़ी राजनीति करने की नहीं बल्कि पूरे देश और प्रदेश के सभी राजनीतिक संगठनों के एकजुट होने की है. कोठियाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी दुनिया दहली हुई है और हम सब ऐसी घड़ी में शांति बहाली की अपील करते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए सभी भारतीयों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की बात कही है.

पढ़ें-'धमाकों के साथ खुली नींद, यूक्रेन के शहरों पर बरस रहे बारूद', बंकर में छिपे लक्सर के छात्र ने सुनाई आपबीती

सीएम धामी भी आए आगे: रूस और यूक्रेन के हो रहे युद्ध के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यूक्रेन में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के छात्र भी फंसे हुए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय के संपर्क में लगातार है ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को भारत में जल्द से जल्द लाया जा सके. उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार के लगातार वार्ता कर रही है. विदेश मंत्रालय से इस पूरे मामले पर वार्ता हो रही है. उत्तराखंड के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

देहरादून: रूसी सेना के हमला करने के बाद यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स और व्यवसायी यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हैं. ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंडवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए.

अजय कोठियाल ने कहा कि ऐसी घड़ी राजनीति करने की नहीं बल्कि पूरे देश और प्रदेश के सभी राजनीतिक संगठनों के एकजुट होने की है. कोठियाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी दुनिया दहली हुई है और हम सब ऐसी घड़ी में शांति बहाली की अपील करते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए सभी भारतीयों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की बात कही है.

पढ़ें-'धमाकों के साथ खुली नींद, यूक्रेन के शहरों पर बरस रहे बारूद', बंकर में छिपे लक्सर के छात्र ने सुनाई आपबीती

सीएम धामी भी आए आगे: रूस और यूक्रेन के हो रहे युद्ध के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यूक्रेन में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के छात्र भी फंसे हुए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय के संपर्क में लगातार है ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को भारत में जल्द से जल्द लाया जा सके. उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार के लगातार वार्ता कर रही है. विदेश मंत्रालय से इस पूरे मामले पर वार्ता हो रही है. उत्तराखंड के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.