देहरादूनः विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 का आगाज 22 अप्रैल से हो जाएगा. चारधाम यात्रा के मद्देनजर संबंधित सभी विभाग जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें संबंधित करीब 10 विभागों के अधिकारी यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बृहद स्तर पर प्रेजेंटेशन देंगे. वहीं, चारधाम यात्रा से संबंधित बैठक को लेकर सभी विभागों ने कमर कस ली है.
दरअसल, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. लिहाजा, चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर तमाम विभाग अभी से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 फरवरी को ही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करने वाले थे, लेकिन विभागों की तैयारियां पूरी न होने के चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में तैनात की जाएगी टूरिज्म पुलिस, जानिए तैयारियों पर क्या बोले सतपाल महाराज
वहीं, अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21 फरवरी को चारधाम यात्रा की व्यवस्था के संबंध में सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. कल सुबह 11 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होगी. बैठक में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, धर्मस्व एवं संस्कृति, चिकित्सा स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के वरिष्ठ अधिकारी अपने विभागों का प्रेजेंटेशन देंगे.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा