ETV Bharat / state

Bar Council of Uttarakhand: हल्द्वानी में बनेगा बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का भवन, CM ने किया शिलान्यास - गौलापार में बार कांउसिल का भवन

हल्द्वानी के गौलापार में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का भवन बनाया जा रहा है. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर दिया है. खास बात ये है कि अधिवक्ताओं ने खुद से धन एकत्रित कर जमीन खरीदी है. गौर हो कि उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट किया जाना है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में ही हाईकोर्ट स्थापित किया जाएगा.

Bar Council of Uttarakhand
बार काउंसिल का भवन
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:17 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में गौलापार हल्द्वानी में बनने जा रहे बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि खुद एक अधिवक्ता होने के नाते प्रदेश के करीब 25 हजार अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था के लिए गौलापार हल्द्वानी में बार कांउसिल ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय के भवन का शिलान्यास करने का उन्हें अवसर मिला है.

सीएम धामी ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन, सदस्यों और प्रदेश के करीब 25 हजार अधिवक्ताओं को खुद के भवन निर्माण, भूमि क्रय करने और उस पर कार्यालय का निर्माण करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि कार्यालय के निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से यथा समय पूरा हो और इसी प्रकार बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड प्रदेश के सभी 25 हजार अधिवक्ताओं के हितों का कार्य करती रहेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बार काउंसिल के भवन का भविष्य की जरूरतों की दृष्टि से बेहतर ढंग से निर्माण किया जाए. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस भवन के बनने के बाद हाईकोर्ट व अन्य कार्यों से आने वाले अधिवक्ताओं के लिए काफी सुविधा हो जाएगी.

इस दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन मनमोहन लांबा ने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि करीब 25 हजार अधिवक्ताओं की पत्रावलियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय में बैठने व कार्य करने की सुचारू व्यवस्था नहीं थी. इसलिए बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने 24 अगस्त 2022 को अपने अधिवक्ताओं से धन एकत्रित कर गौलापार में कार्यालय के भवन निर्माण की भूमि खरीदी है.

बार काउंसिल का नाम उक्त भूमि पर राजस्व अभिलेखों में अंकित हो गया है. चेयरमैन की ओर से यह भी बताया गया कि पूरे देश में कुल 21 बार काउंसिल हैं. उत्तराखंड बार काउंसिल पूरे देश में पहली बार काउंसिल है, जिसने अधिवक्ताओं से धन एकत्रित कर बार काउंसिल के कार्यालय के निर्माण के लिए अपनी-अपनी भूमि खरीदी है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस बनाती है विरोध का बांध, सीएम की तारीफ कर तोड़ देते हैं हरीश रावत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में गौलापार हल्द्वानी में बनने जा रहे बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि खुद एक अधिवक्ता होने के नाते प्रदेश के करीब 25 हजार अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था के लिए गौलापार हल्द्वानी में बार कांउसिल ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय के भवन का शिलान्यास करने का उन्हें अवसर मिला है.

सीएम धामी ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन, सदस्यों और प्रदेश के करीब 25 हजार अधिवक्ताओं को खुद के भवन निर्माण, भूमि क्रय करने और उस पर कार्यालय का निर्माण करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि कार्यालय के निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से यथा समय पूरा हो और इसी प्रकार बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड प्रदेश के सभी 25 हजार अधिवक्ताओं के हितों का कार्य करती रहेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बार काउंसिल के भवन का भविष्य की जरूरतों की दृष्टि से बेहतर ढंग से निर्माण किया जाए. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस भवन के बनने के बाद हाईकोर्ट व अन्य कार्यों से आने वाले अधिवक्ताओं के लिए काफी सुविधा हो जाएगी.

इस दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन मनमोहन लांबा ने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि करीब 25 हजार अधिवक्ताओं की पत्रावलियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय में बैठने व कार्य करने की सुचारू व्यवस्था नहीं थी. इसलिए बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने 24 अगस्त 2022 को अपने अधिवक्ताओं से धन एकत्रित कर गौलापार में कार्यालय के भवन निर्माण की भूमि खरीदी है.

बार काउंसिल का नाम उक्त भूमि पर राजस्व अभिलेखों में अंकित हो गया है. चेयरमैन की ओर से यह भी बताया गया कि पूरे देश में कुल 21 बार काउंसिल हैं. उत्तराखंड बार काउंसिल पूरे देश में पहली बार काउंसिल है, जिसने अधिवक्ताओं से धन एकत्रित कर बार काउंसिल के कार्यालय के निर्माण के लिए अपनी-अपनी भूमि खरीदी है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस बनाती है विरोध का बांध, सीएम की तारीफ कर तोड़ देते हैं हरीश रावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.