देहरादून: आगामी 4 मार्च से गुजरात के राजकोट में वुमेन्स सीनियर वन-डे टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 4 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से टूर्नामेंट में सीएयू का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर महिला खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है.
पढ़ें- डोईवाला पहुंचे CM त्रिवेंद्र, चमोली आपदा में मारे गए लोगों की आत्म शांति यज्ञ में लिया हिस्सा
बता दें कि सीएयू की ओर से जारी सूची के तहत कुल 20 सीनियर महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ये सभी गुजरात के राजकोट में सीएयू का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं, 2 महिला खिलाड़ी स्टैंडबाई के तौर पर टीम के साथ रहेंगी.