ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: प्रदेश के सभी बड़े मंदिर 31 मार्च तक बंद, लोगों को किया जा रहा जागरुक - big temples are closed

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सभी बड़े मंदिरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से भी बिना जांच किए किसी भी नागरिक के भारतीय सीमा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

dehradun hindi news
dehradun hindi news
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 12:21 PM IST

देहरादून: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नए मामलों की पुष्टि होने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं. उत्तराखंड सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रही है. राज्य सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाइड लाइन भी जारी की है.

उत्तराखंड शासन की ओर से जहां पहले ही स्कूल, जिम, शॉपिंग मॉल और राष्ट्रीय पार्कों को 31 मार्च तक बंद कर दिया हैं. वहीं, अब उत्तराखंड शासन ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों को बंद करने का फरमान भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश के बड़े मंदिरों की बात करें तो इसमें सिद्धबली बाबा, मंदिर कैंची धाम, जागेश्वर और बैजनाथ मंदिर का नाम शामिल है.

लोगों को किया जा रहा जागरुक.

सिटी बसों को किया गया सेनिटाइज

इसके साथ ही परिवहन विभाग ने सिटी बसों के मालिकों को अपने वाहनों को साफ रखने के दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रवर्तन विभाग के कर्मियों द्वारा सिटी बसों को सेनिटाइज किया गया है, जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्री कोरोना वायरस से बच सकें. इसके साथ ही सभी लोगों को सिटी बसों में यात्रा करने के दौरान मास्क पहने के लिए कहा गया है.

चमोली में निःशुल्क मास्क का वितरण

कोरोना वायरस को लेकर चमोली में शासन प्रशासन सतर्क हो गया है. नगर पालिका गोपेश्वर और नगर पंचायत नंदप्रयाग ने पालिका में कार्यरत कर्मचारियों सहित नगरवासियों को निःशुल्क मास्क, जूते व दस्ताने वितरित किए.

नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने लोगों के घर-घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरुक भी किया. इसके साथ ही गोपेश्वर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने भी पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क, जूते व दस्ताने निःशुल्क वितरित किये. साथ ही नगरवासियों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने की अपील भी की.

देहरादून: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नए मामलों की पुष्टि होने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं. उत्तराखंड सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रही है. राज्य सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाइड लाइन भी जारी की है.

उत्तराखंड शासन की ओर से जहां पहले ही स्कूल, जिम, शॉपिंग मॉल और राष्ट्रीय पार्कों को 31 मार्च तक बंद कर दिया हैं. वहीं, अब उत्तराखंड शासन ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों को बंद करने का फरमान भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश के बड़े मंदिरों की बात करें तो इसमें सिद्धबली बाबा, मंदिर कैंची धाम, जागेश्वर और बैजनाथ मंदिर का नाम शामिल है.

लोगों को किया जा रहा जागरुक.

सिटी बसों को किया गया सेनिटाइज

इसके साथ ही परिवहन विभाग ने सिटी बसों के मालिकों को अपने वाहनों को साफ रखने के दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रवर्तन विभाग के कर्मियों द्वारा सिटी बसों को सेनिटाइज किया गया है, जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्री कोरोना वायरस से बच सकें. इसके साथ ही सभी लोगों को सिटी बसों में यात्रा करने के दौरान मास्क पहने के लिए कहा गया है.

चमोली में निःशुल्क मास्क का वितरण

कोरोना वायरस को लेकर चमोली में शासन प्रशासन सतर्क हो गया है. नगर पालिका गोपेश्वर और नगर पंचायत नंदप्रयाग ने पालिका में कार्यरत कर्मचारियों सहित नगरवासियों को निःशुल्क मास्क, जूते व दस्ताने वितरित किए.

नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने लोगों के घर-घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरुक भी किया. इसके साथ ही गोपेश्वर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने भी पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क, जूते व दस्ताने निःशुल्क वितरित किये. साथ ही नगरवासियों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.