देहरादूनः राजधानी में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले दुराचार और यौन उत्पीड़न के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक लक्खी बाग चौकी क्षेत्र में एक युवक ने एक 17 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाया. फिर यौन शोषण करने के साथ युवती के साथ बलात्कार भी किया. थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने की धमकी देता था. इस दौरान आरोपी ने ब्लैक मेल की जरिये युवती से घर में रखे रुपये और गहने भी ले लिए. इतना ही नहीं आरोपी युवती को फोन पर जान से मारने की भी धमकी देता था.
प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपी से तंग आकर युवती ने सारी बात परिजन को बताई. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 384, 504, 505 IPC और 3/4 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समीर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.