देहरादून: बसंत विहार थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में 62 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया.
14 अक्टूबर को 60 वर्षीय पीड़िता ने थाना बसंत विहार में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता आरोपी के मकान में कई सालों से किराए पर रह रही है. आरोपी सिक्योरिटी का काम करता है. आरोपी की पत्नी भी नहीं है. आरोपी अक्सर पीड़िता से शादी करने के लिए दबाव बनाता था, लेकिन सोमवार रात को आरोपी जबरदस्ती पीड़िता के कमरे में चला गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें- किशोरी को अगवा कर तीन महीने तक गैंगरेप, पिता-पुत्र समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई. तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. पुलिस ने आरोपी को पटेल नगर से गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया.