ETV Bharat / state

नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर व्यापार संघ का बाजार बंद - चमोली न्यूज

घाट क्षेत्र के लोग बीती पांच दिसंबर से नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है.

Ghat market
घाट बाजार
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:50 PM IST

चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण और डामरीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से लोग अंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. रविवार को अपनी मांगों को लेकर घाट बाजार पूरी तरह से बंद रखा. साथ ही टैक्सी चालकों ने वाहनों की हड़ताल की. जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग पर हावी माफिया, बिना अनुमति के फिर से खुला हॉस्पिटल

टैक्सी यूनियन घाट और नंदप्रयाग के साथ ही व्यापार संघ घाट ने पांच दिसंबर से घाट बाजार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. अब इस आंदोलन में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में जुड़ गए हैं. मांग पूरी नहीं होने पर रविवार को धरने को तेज करते हुए घाट बाजार को बंद रखा गया. व्यापारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही टैक्सी चालकों ने भी वाहन नहीं चलाए. पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

बाजार में न तो कोई वाहन चला और न ही कोई दुकान खुली. इससे घाट आने जाने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, चक्का जाम की पहले से सूचना थी, लेकिन जो लोग बाहर से आए या जिनको जरूरी काम से आना पड़ा, वह पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकले.

वहीं, आंदोलन को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में घाट नगर और गांवों से महिलाएं व युवा भी पहुंचे. इस दौरान घाट नगर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया. आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे. यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे.

चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण और डामरीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से लोग अंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. रविवार को अपनी मांगों को लेकर घाट बाजार पूरी तरह से बंद रखा. साथ ही टैक्सी चालकों ने वाहनों की हड़ताल की. जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग पर हावी माफिया, बिना अनुमति के फिर से खुला हॉस्पिटल

टैक्सी यूनियन घाट और नंदप्रयाग के साथ ही व्यापार संघ घाट ने पांच दिसंबर से घाट बाजार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. अब इस आंदोलन में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में जुड़ गए हैं. मांग पूरी नहीं होने पर रविवार को धरने को तेज करते हुए घाट बाजार को बंद रखा गया. व्यापारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही टैक्सी चालकों ने भी वाहन नहीं चलाए. पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

बाजार में न तो कोई वाहन चला और न ही कोई दुकान खुली. इससे घाट आने जाने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, चक्का जाम की पहले से सूचना थी, लेकिन जो लोग बाहर से आए या जिनको जरूरी काम से आना पड़ा, वह पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकले.

वहीं, आंदोलन को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में घाट नगर और गांवों से महिलाएं व युवा भी पहुंचे. इस दौरान घाट नगर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया. आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे. यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.