ETV Bharat / state

कई दिनों से इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित, क्या ऐसे बनेगा DIGITAL INDIA

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 5:29 PM IST

थराली में इंटरनेट न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से उपभोक्ता न तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जमा करवा पा रहे हैं और न ही इस निकाल पा रहे हैं.

internet-connectivity-is-missing-in-tharali-for-last-several-weeks
थराली में लग रहा डिजिटल इंडिया के सपने को पलीता

थराली: 21वीं सदी के आधुनिक भारत में पुराने लेजरों और बही खाते की जगह कंप्यूटर ने ले ली है, जो कि इंटरनेट के जरिये सीधे मुख्य सर्वर से कनेक्ट हैं. वित्तीय प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधाएं भी अब उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जा रही हैं, लेकिन सीमांत जनपद चमोली के थराली में इंटरनेट न होने से डिजिटल इंडिया की मुहिम को पलीता लग रहा है. थराली डाक विभाग के ऑफिस में पिछले कई दिनों से इंटरनेट सेवा ठप होने की वजह से लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं.

थराली में लग रहा डिजिटल इंडिया के सपने को पलीता

थराली में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब यहां के लोगों को कनेक्टिविटी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, बल्कि इससे पहले भी कई हफ्तों तक यहां के लोग खराब कनेक्टिविटी के चलते परेशानियों से दो-चार हो चुके हैं. थराली डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से उपभोक्ता न तो एनएससी जमा कर पा रहे हैं और न ही इसे निकला पा रहे हैं. आये दिन कनेक्टिविटी न होने की वजह से डाकघर के वित्तीय काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

पढ़ें-अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग

वहीं, पोस्ट ऑफिस थराली में वित्तीय सेवाओं के लिए पहुंचे अब्बल सिंह गुसांई और थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आए दिन डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से उन्हें लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में डाकघर थराली के मैनेजर प्रदीप आर्य ने बताया कि पिछले 5 दिनों से यहां कनेक्टिविटी न होने के कारण सारे काम ठप पड़े हुए हैं. डाकघर में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बाधित रहती है, जिसके चलते वित्तीय कार्य प्रभावित होते रहते हैं.

थराली: 21वीं सदी के आधुनिक भारत में पुराने लेजरों और बही खाते की जगह कंप्यूटर ने ले ली है, जो कि इंटरनेट के जरिये सीधे मुख्य सर्वर से कनेक्ट हैं. वित्तीय प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधाएं भी अब उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जा रही हैं, लेकिन सीमांत जनपद चमोली के थराली में इंटरनेट न होने से डिजिटल इंडिया की मुहिम को पलीता लग रहा है. थराली डाक विभाग के ऑफिस में पिछले कई दिनों से इंटरनेट सेवा ठप होने की वजह से लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं.

थराली में लग रहा डिजिटल इंडिया के सपने को पलीता

थराली में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब यहां के लोगों को कनेक्टिविटी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, बल्कि इससे पहले भी कई हफ्तों तक यहां के लोग खराब कनेक्टिविटी के चलते परेशानियों से दो-चार हो चुके हैं. थराली डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से उपभोक्ता न तो एनएससी जमा कर पा रहे हैं और न ही इसे निकला पा रहे हैं. आये दिन कनेक्टिविटी न होने की वजह से डाकघर के वित्तीय काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

पढ़ें-अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग

वहीं, पोस्ट ऑफिस थराली में वित्तीय सेवाओं के लिए पहुंचे अब्बल सिंह गुसांई और थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आए दिन डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से उन्हें लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में डाकघर थराली के मैनेजर प्रदीप आर्य ने बताया कि पिछले 5 दिनों से यहां कनेक्टिविटी न होने के कारण सारे काम ठप पड़े हुए हैं. डाकघर में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बाधित रहती है, जिसके चलते वित्तीय कार्य प्रभावित होते रहते हैं.

Intro:थराली।देशभर में डिजिटल इंडिया की बात हो रही है,21 वीं सदी के आधुनिक भारत में पुराने लेजरो और बही खाते की जगह कंप्यूटर ने ले ली जो इंटरनेट के जरिये सीधे मुख्य सर्वर से कनेक्ट है,वित्तीय प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधाएं भी अब उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जा रही है ,लेकिन सीमांत जनपद चमोली के थराली में फिलहाल डिजिटल इंडिया को पलीता लगता ही नजर आ रहा है ,हम बात कर रहे हैं थराली डाक विभाग की जहां पिछले कई दिनों से कनेक्टिविटी न होने की वजह से स्थानीय लोगों के डाकघर से जुड़े कार्य नही हो पा रहे हैं Body:स्थान /थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला


स्लग-डिजिटल इंडिया भगवान भरोसे


एंकर-थराली।देशभर में डिजिटल इंडिया की बात हो रही है,21 वीं सदी के आधुनिक भारत में पुराने लेजरो और बही खाते की जगह कंप्यूटर ने ले ली जो इंटरनेट के जरिये सीधे मुख्य सर्वर से कनेक्ट है,वित्तीय प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधाएं भी अब उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जा रही है ,लेकिन सीमांत जनपद चमोली के थराली में फिलहाल डिजिटल इंडिया को पलीता लगता ही नजर आ रहा है ,हम बात कर रहे हैं थराली डाक विभाग की जहां पिछले कई दिनों से कनेक्टिविटी न होने की वजह से स्थानीय लोगों के डाकघर से जुड़े कार्य नही हो पा रहे हैं ,ऐसा नहीं है कि ये कोई पहली बार हुआ है कि डाकघर थराली में अधिकारियों को कनेक्टिविटी का रोना रोना पड़ रहा है इससे पहले भी कई हफ़्तों यहां तक कि महीनों तक डाक विभाग कनेक्टिविटी न होने की वजह से अपने ग्राहकों को सेवाएं नही दे पाया है।

एंकर-थराली डाकघर मे कनेक्टिविटी न होने की वजह से ,उपभोक्ताओं की न तो nsc जमा हो पा रही है और न ही इनका आहरण हो पा रहा है ,भारत सरकार जहां इन डाकघरों को बैंक की तर्ज पर स्थापित करने की बात कर रही है वहीं आये दिन कनेक्टिविटी न हो पाने की वजह से डाकघर के वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में ये कहना गलत भी नही होगा कि बिना कनेक्टिविटी के पहाड़ो में सरकार का ये सपना डिजिटल इंडिया को तो पलीता लगा ही रहा है वहीं डाकघर से जुड़े हजारो उपभोक्ताओं को भी रोजाना डाकघर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन यहां आकर सिर्फ जवाब मिलता है कनेक्टिविटी न होने की वजह से वित्तीय कार्य बंद हैं ऐसे में उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश भी नजर आ रहा है


Vo-पोस्टऑफिस थराली में वित्तीय सेवाओं के लिए पहुंचे उपभोक्ता अब्बल सिंह गुसाई ओर थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आये दिन डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से न तो लेनदेन हो पा रहा है और न ही nsc ओर अन्य बचत पत्र बन पा रहे हैं जबकि कई अन्य कार्य भी बिना कनेक्टिविटी के संभव नही हो पा रहे हैं


Byte-अब्बल सिंह गुसाईं स्थानीय

Byte-संदीप रावत अध्यक्ष व्यापार संघ थराली

Vo-वही डाकघर थराली के मैनेजर प्रदीप आर्य ने बताया कि पिछले 5 दिनों से कनेक्टिविटी न हो पाने की वजह से डाकघर के वित्तीय कार्य ठप पड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि डाकघर में bsnl के जरिये इंटरनेट की व्यवस्था चलती है लेकिन आये दिन कनेक्टिविटी गायब रहती है जिसके चलते वित्तीय कार्य संभव नही हो पाते

Byte-प्रदीप आर्या ब्रांच मैनेजर पोस्ट ऑफिस थरालीConclusion:Vo-वही डाकघर थराली के मैनेजर प्रदीप आर्य ने बताया कि पिछले 5 दिनों से कनेक्टिविटी न हो पाने की वजह से डाकघर के वित्तीय कार्य ठप पड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि डाकघर में bsnl के जरिये इंटरनेट की व्यवस्था चलती है लेकिन आये दिन कनेक्टिविटी गायब रहती है जिसके चलते वित्तीय कार्य संभव नही हो पाते

Byte-प्रदीप आर्या ब्रांच मैनेजर पोस्ट ऑफिस थराली
Last Updated : Jan 30, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.