थराली: 21वीं सदी के आधुनिक भारत में पुराने लेजरों और बही खाते की जगह कंप्यूटर ने ले ली है, जो कि इंटरनेट के जरिये सीधे मुख्य सर्वर से कनेक्ट हैं. वित्तीय प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधाएं भी अब उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जा रही हैं, लेकिन सीमांत जनपद चमोली के थराली में इंटरनेट न होने से डिजिटल इंडिया की मुहिम को पलीता लग रहा है. थराली डाक विभाग के ऑफिस में पिछले कई दिनों से इंटरनेट सेवा ठप होने की वजह से लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं.
थराली में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब यहां के लोगों को कनेक्टिविटी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, बल्कि इससे पहले भी कई हफ्तों तक यहां के लोग खराब कनेक्टिविटी के चलते परेशानियों से दो-चार हो चुके हैं. थराली डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से उपभोक्ता न तो एनएससी जमा कर पा रहे हैं और न ही इसे निकला पा रहे हैं. आये दिन कनेक्टिविटी न होने की वजह से डाकघर के वित्तीय काम भी प्रभावित हो रहे हैं.
पढ़ें-अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग
वहीं, पोस्ट ऑफिस थराली में वित्तीय सेवाओं के लिए पहुंचे अब्बल सिंह गुसांई और थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आए दिन डाकघर में कनेक्टिविटी न होने की वजह से उन्हें लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में डाकघर थराली के मैनेजर प्रदीप आर्य ने बताया कि पिछले 5 दिनों से यहां कनेक्टिविटी न होने के कारण सारे काम ठप पड़े हुए हैं. डाकघर में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बाधित रहती है, जिसके चलते वित्तीय कार्य प्रभावित होते रहते हैं.