ETV Bharat / state

चमोली में बर्फबारी के बीच न्यू ईयर मनाने पहुंचे हजारों सैलानी, मसूरी और नैनीताल भी हुआ पैक - न्यू ईयर 2024

New Year 2024 Celebration in Uttarakhand उत्तराखंड के पर्यटक स्थल थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर 2024 के जश्न को लेकर सैलानियों से पैक हो गए. चमोली में तो पर्यटक बर्फबारी के बीच न्यू ईयर मनाने पहुंचे हैं. वहीं, नैनीताल और मसूरी की वादियों में न्यू ईयर को खास बनाने के लिए पर्यटक पहुंचे हुए हैं.

Snowfall in Chamoli
चमोली में बर्फबारी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 6:20 PM IST

न्यू ईयर मनाने पहुंचे हजारों सैलानी

चमोली/नैनीताल/मसूरी: थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सैलानियों का हुजूम पर्यटक स्थलों में उमड़ रहा है. चमोली जिले के दूरस्थ पर्यटक स्थल ब्रह्मताल और भेकलताल में सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. यहां रोजाना 2000 से 3000 हजार सैलानी पहुंच रहे हैं. उधर, सरोवर नगरी नैनीताल में कमोबेश यही हाल हैं. नैनीताल पर्यटकों से पटा नजर आ रहा है.

New Year Celebration
चमोली के ब्रह्मताल और भेकलताल में सैलानी

ब्रह्मताल और भेकलताल में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक: चमोली जिले के दूरस्थ विकासखंड देवाल के पर्यटन स्थल भेकलताल और ब्रह्म ताल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जो यहां यहां की सुंदर वादियों का लुत्फ उठा रहे. सैलानियों की भीड़ को देख स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. ऐसे में स्थानीय उत्पादों की भी बिक्री बढ़ने लगी है. सैलानी भी पहाड़ की शांत वादियों, पहाड़ी संस्कृति को करीब से निहाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

New Year Celebration
न्यू ईयर के लिए पहुंचे सैलानी

दिल्ली, मुंबई, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचे हुए हैं. जो बर्फबारी का भी मजा रहे हैं. ट्रैकिंग के शौकीनों के मौसम अनुकूल बना हुआ है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ी हुई है तो काफी संख्या में लोग बर्फ को देखने को पहुंच रहे हैं. वहीं, टूरिस्ट गाइडों को भी सैलानियों को घूमाने का मौका मिल रहा है. जिससे उनकी भी आमदनी बढ़ रही है.

ये भी पढ़ेंः थर्टी फर्स्ट पर देर रात तक DJ बजाने और हुड़दंग मचाने वाले हो जाए सावधान, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम: नए साल का जश्न मनाने के लिए देश और दुनिया से पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़, गागर समेत अन्य जगह पर्यटकों से पटे नजर आ रहे हैं. होटल और रिजॉर्ट भी करीबन पैक हैं. होटल व्यवसायी और कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

New Year Celebration
मसूरी में सैलानियों का हुजूम

पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न के लिए तैयार: पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई पैकेज बनाए हैं. होटलों में भी करीब 80 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. नए साल के जश्न को लेकर विभिन्न होटलों में खास तैयारियां की गई है. जहां बच्चों के लिए फन गेम की व्यवस्था की गई है तो वहीं युवाओं के लिए बोन फायर और लाइव म्यूजिक की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

न्यू ईयर मनाने पहुंचे हजारों सैलानी

चमोली/नैनीताल/मसूरी: थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सैलानियों का हुजूम पर्यटक स्थलों में उमड़ रहा है. चमोली जिले के दूरस्थ पर्यटक स्थल ब्रह्मताल और भेकलताल में सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. यहां रोजाना 2000 से 3000 हजार सैलानी पहुंच रहे हैं. उधर, सरोवर नगरी नैनीताल में कमोबेश यही हाल हैं. नैनीताल पर्यटकों से पटा नजर आ रहा है.

New Year Celebration
चमोली के ब्रह्मताल और भेकलताल में सैलानी

ब्रह्मताल और भेकलताल में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक: चमोली जिले के दूरस्थ विकासखंड देवाल के पर्यटन स्थल भेकलताल और ब्रह्म ताल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जो यहां यहां की सुंदर वादियों का लुत्फ उठा रहे. सैलानियों की भीड़ को देख स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. ऐसे में स्थानीय उत्पादों की भी बिक्री बढ़ने लगी है. सैलानी भी पहाड़ की शांत वादियों, पहाड़ी संस्कृति को करीब से निहाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

New Year Celebration
न्यू ईयर के लिए पहुंचे सैलानी

दिल्ली, मुंबई, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचे हुए हैं. जो बर्फबारी का भी मजा रहे हैं. ट्रैकिंग के शौकीनों के मौसम अनुकूल बना हुआ है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ी हुई है तो काफी संख्या में लोग बर्फ को देखने को पहुंच रहे हैं. वहीं, टूरिस्ट गाइडों को भी सैलानियों को घूमाने का मौका मिल रहा है. जिससे उनकी भी आमदनी बढ़ रही है.

ये भी पढ़ेंः थर्टी फर्स्ट पर देर रात तक DJ बजाने और हुड़दंग मचाने वाले हो जाए सावधान, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम: नए साल का जश्न मनाने के लिए देश और दुनिया से पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़, गागर समेत अन्य जगह पर्यटकों से पटे नजर आ रहे हैं. होटल और रिजॉर्ट भी करीबन पैक हैं. होटल व्यवसायी और कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

New Year Celebration
मसूरी में सैलानियों का हुजूम

पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न के लिए तैयार: पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई पैकेज बनाए हैं. होटलों में भी करीब 80 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. नए साल के जश्न को लेकर विभिन्न होटलों में खास तैयारियां की गई है. जहां बच्चों के लिए फन गेम की व्यवस्था की गई है तो वहीं युवाओं के लिए बोन फायर और लाइव म्यूजिक की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

Last Updated : Dec 31, 2023, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.