ETV Bharat / state

गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव: BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, MLA ने मांगे वोट - सरकारी राशन बंद करने का कार्य

गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होने हैं. यह पद गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के निधन से खाली हो गया था. ऐसे में उनके छोटे भाई नरेंद्र लाल भारती मैदान में उतरे हैं. जिनके पक्ष में बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने गोपेश्वर तिराहे पर एक जनसभा को संबोधित किया और वोट मांगे.

Gopeshwar Municipality by election
गोपेश्वर नगरपालिका उपचुनाव
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 2:05 PM IST

चमोलीः गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव को लेकर आगामी 12 जून को मतदान होना है. यह चुनाव अध्यक्ष पद के लिए हो रहा है. लिहाजा, उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में गोपेश्वर बस स्टैंड पर कांग्रेस से बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने एक चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र लाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों से राशन कार्ड छीनकर सरकारी राशन बंद करने का कार्य करने जा रही है. नगर का समग्र विकास तभी संभव है, जब कांग्रेस को नगर की बागडोर सौंपी जाएगी. उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि बीजेपी को सबक सिखाने का जनता के पास एक बार फिर से मौका मिला है. इस बार बैलेट की ताकत को दिखाने का जनता के पास अवसर है.

गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव को लेकर जनसभा.

ये भी पढ़ेंः यूकेडी में चंदे के नाम पर अवैध वसूली होगी बंद, सदस्यता अभियान के तहत नकदी पर भी रोक

राजेंद्र भंडारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी बताए कि इन पांच सालों में उन्होंने चमोली जनपद के लिए ऐसा कौन सा ऐतिहासिक कार्य किया है, जिसे याद किया जा सके. सत्ता में इनकी सरकार होने के बाद भी आज भी नगर क्षेत्र में एक भी ऐसी पार्किंग नहीं बन पाई है, जिससे जनता को जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के रोजगार के कोई अवसर आज तक बीजेपी जुटाने में नाकामयाब रही है. उल्टा रुद्रनाथ के रास्तों में जो बेरोजगार युवा ढाबों का संचालन भी कर रहे थे, उन्हें सेंचुरी एरिया का भय दिखाकर भगा दिया गया है, लेकिन बीजेपी का एक भी ऐसा नेता नहीं है, जिसने इसके लिए आवाज उठाई हो.

उन्होंने कर्मचारियों और पुलिस जवानों से भी अपील करते हुए कहा कि इस शासन में उनके साथ इंसाफ नहीं हो सकता है. कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो उनकी आवाज को विधानसभा पटल पर रख सकती है. इसलिए नगर में कांग्रेस का साथ दें और सदन के अंदर एक विधायक के नाते वे उनकी आवाज बनेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, वो पूर्व प्रधानाचार्य रह चुके हैं. जिन्होंने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए कार्य किया है. यदि ऐसा व्यक्ति जनता के आशीर्वाद से नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर विराजमान होता है तो नगर की दशा और दिशा को एक नया आयाम मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल का अलकनंदा पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

इस मौके पर गोपेश्वर नगर पालिका प्रत्याशी नरेंद्र लाल भारती (congress Candidate Narendra Lal) ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोंड़ेंगे. उधर, नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े नेता संगठन महामंत्री अजेय कुमार के साथ-साथ थराली और कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. बस स्टैंड गोपेश्वर में बीजेपी की आयोजित होने वाली जनसभा में प्रतिभाग करने के लिए कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास गोपेश्वर पहुंचे हुए हैं. साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल भी चुनावी रैली में पहुंचेंगे.

गौर हो कि बीती 30 मार्च को गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र लाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिस वजह से गोपेश्वर नगर पालिका का अध्यक्ष पद खाली हो गया था. उन्होंने गोपेश्वर स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली. जिला समाज कल्याण अधिकारी चमोली के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सुरेंद्र लाल ने कांग्रेस के टिकट पर गोपेश्वर से साल 2019 में नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. उस दौरान बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा पासवान को हराकर सुरेंद्र लाल गोपेश्वर के नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे.

चमोलीः गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव को लेकर आगामी 12 जून को मतदान होना है. यह चुनाव अध्यक्ष पद के लिए हो रहा है. लिहाजा, उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में गोपेश्वर बस स्टैंड पर कांग्रेस से बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने एक चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र लाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों से राशन कार्ड छीनकर सरकारी राशन बंद करने का कार्य करने जा रही है. नगर का समग्र विकास तभी संभव है, जब कांग्रेस को नगर की बागडोर सौंपी जाएगी. उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि बीजेपी को सबक सिखाने का जनता के पास एक बार फिर से मौका मिला है. इस बार बैलेट की ताकत को दिखाने का जनता के पास अवसर है.

गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव को लेकर जनसभा.

ये भी पढ़ेंः यूकेडी में चंदे के नाम पर अवैध वसूली होगी बंद, सदस्यता अभियान के तहत नकदी पर भी रोक

राजेंद्र भंडारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी बताए कि इन पांच सालों में उन्होंने चमोली जनपद के लिए ऐसा कौन सा ऐतिहासिक कार्य किया है, जिसे याद किया जा सके. सत्ता में इनकी सरकार होने के बाद भी आज भी नगर क्षेत्र में एक भी ऐसी पार्किंग नहीं बन पाई है, जिससे जनता को जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के रोजगार के कोई अवसर आज तक बीजेपी जुटाने में नाकामयाब रही है. उल्टा रुद्रनाथ के रास्तों में जो बेरोजगार युवा ढाबों का संचालन भी कर रहे थे, उन्हें सेंचुरी एरिया का भय दिखाकर भगा दिया गया है, लेकिन बीजेपी का एक भी ऐसा नेता नहीं है, जिसने इसके लिए आवाज उठाई हो.

उन्होंने कर्मचारियों और पुलिस जवानों से भी अपील करते हुए कहा कि इस शासन में उनके साथ इंसाफ नहीं हो सकता है. कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो उनकी आवाज को विधानसभा पटल पर रख सकती है. इसलिए नगर में कांग्रेस का साथ दें और सदन के अंदर एक विधायक के नाते वे उनकी आवाज बनेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, वो पूर्व प्रधानाचार्य रह चुके हैं. जिन्होंने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए कार्य किया है. यदि ऐसा व्यक्ति जनता के आशीर्वाद से नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर विराजमान होता है तो नगर की दशा और दिशा को एक नया आयाम मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल का अलकनंदा पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

इस मौके पर गोपेश्वर नगर पालिका प्रत्याशी नरेंद्र लाल भारती (congress Candidate Narendra Lal) ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोंड़ेंगे. उधर, नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े नेता संगठन महामंत्री अजेय कुमार के साथ-साथ थराली और कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. बस स्टैंड गोपेश्वर में बीजेपी की आयोजित होने वाली जनसभा में प्रतिभाग करने के लिए कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास गोपेश्वर पहुंचे हुए हैं. साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल भी चुनावी रैली में पहुंचेंगे.

गौर हो कि बीती 30 मार्च को गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र लाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिस वजह से गोपेश्वर नगर पालिका का अध्यक्ष पद खाली हो गया था. उन्होंने गोपेश्वर स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली. जिला समाज कल्याण अधिकारी चमोली के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सुरेंद्र लाल ने कांग्रेस के टिकट पर गोपेश्वर से साल 2019 में नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. उस दौरान बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा पासवान को हराकर सुरेंद्र लाल गोपेश्वर के नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे.

Last Updated : Jun 10, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.