ETV Bharat / state

चमोली-बदरीनाथ हाईवे सुबह से बाधित, हेलंग के पास बीच हाईवे में खराब हुआ ट्राला - बदरीनाथ हाईवे पर ट्रॉला फंसा

चमोली-बदरीनाथ हाईवे आज सुबह 5 बजे से बाधित है. हेलंग के पास हाईवे पर एक भार वाहन (ट्राला) खराब होकर फंस गया. इस दौरान हाईवे के दोनों ओर यात्रियों की लंबी लाइन लगी है.

Chamoli-Badrinath highway blocked
बदरीनाथ-चमोली हाईवे ब्लॉक
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 11:36 AM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर हेलंग के पास बीच हाईवे पर एक भार वाहन (ट्राला) खराब होकर फंसने से हाईवे सुबह 5 बजे से अवरुद्ध चल रहा है. हाईवे के दोनों और बदरीनाथ आने जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोग फंसे हैं. जिस स्थान पर ट्राला फंसा हुआ है, उस स्थान पर हिल कटिंग का कार्य चल रहा है, जिससे यंहा पर रास्ता संकरा बना हुआ है.

Chamoli-Badrinath highway blocked
हाईवे के दोनों ओर लगी वाहनों की लाइन.

बता दें, इन दिनों चमोली में जगह-जगह ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिल कटिंग का कार्य चल रहा हैं. सुबह करीब 5 बजे जोशीमठ की तरफ से एक ट्राला पोकलैंड मशीन को लोड कर चमोली की तरफ जा रहा था, तभी हेलंग के पास बीच हाईवे पर अचानक उसमें कोई खराबी आ गई, जिससे ट्राला वहीं बीच सड़क पर खड़ा हो गया.

पढ़ें- World Mental Health Day 2020: अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी रखें पूरा ख्याल

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर ट्राला खराब हुआ है, स्थान पर कटिंग का कार्य चलने के कारण सड़क संकरी बनी हुई है. यहां पर 50 मीटर के क्षेत्र में एक समय मे एक ही वाहन गुजर सकता है. जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. हालांकि, सड़क निर्माण कर रही एजेंसी के द्वारा ट्राला को सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर हेलंग के पास बीच हाईवे पर एक भार वाहन (ट्राला) खराब होकर फंसने से हाईवे सुबह 5 बजे से अवरुद्ध चल रहा है. हाईवे के दोनों और बदरीनाथ आने जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोग फंसे हैं. जिस स्थान पर ट्राला फंसा हुआ है, उस स्थान पर हिल कटिंग का कार्य चल रहा है, जिससे यंहा पर रास्ता संकरा बना हुआ है.

Chamoli-Badrinath highway blocked
हाईवे के दोनों ओर लगी वाहनों की लाइन.

बता दें, इन दिनों चमोली में जगह-जगह ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिल कटिंग का कार्य चल रहा हैं. सुबह करीब 5 बजे जोशीमठ की तरफ से एक ट्राला पोकलैंड मशीन को लोड कर चमोली की तरफ जा रहा था, तभी हेलंग के पास बीच हाईवे पर अचानक उसमें कोई खराबी आ गई, जिससे ट्राला वहीं बीच सड़क पर खड़ा हो गया.

पढ़ें- World Mental Health Day 2020: अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी रखें पूरा ख्याल

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर ट्राला खराब हुआ है, स्थान पर कटिंग का कार्य चलने के कारण सड़क संकरी बनी हुई है. यहां पर 50 मीटर के क्षेत्र में एक समय मे एक ही वाहन गुजर सकता है. जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. हालांकि, सड़क निर्माण कर रही एजेंसी के द्वारा ट्राला को सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.