गैरसैंण: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली जा रही भारत रथ यात्रा आज गौचर और कर्णप्रयाग होते हुए गैरसैंण पहुंची. इसी बीच शिक्षकों ने भारत रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही रामलीला मैदान में सभा का आयोजन किया गया. सभा में मौजूद सैकड़ों शिक्षकों की मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर जल्द कोई फैसला ले.
पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी ना होने पर आंदोलन दी चेतावनी: भारत रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे रामचंद्र डबास ने कहा कि वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की सरकारों से मांग की जा रही हैं, लेकिन सरकारें सुनने को तैयार नहीं हैं. सरकार द्वारा कर्मचारियों की पेंशन बंद करके उनके भविष्य पर कुठाराघात किया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
5 अक्टूबर को दिल्ली में यात्रा का होगा समापन: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 5 सितंबर 2023 को बाघा बॉर्डर से शुरू हुई भारत रथ यात्रा का समापन 5 अक्टूबर 2023 को सिटी फोर्ट ऑडिटोरियम दिल्ली में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर में रेलवे कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग
गैरसैंण प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी और दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दीपक पंत ने कहा कि हम सरकार से वर्षों से मांग करते हुए आ रहे हैं कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. हमारी ये लड़ाई सामाजिक सुरक्षा की लड़ाई है,जिसे सरकार अनसुना कर रही है. ऐसे में इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सांसद और विधायकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. उसी प्रकार कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: OPS Protest: हरिद्वार में शिक्षक कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग, रुद्रप्रयाग में भी प्रदर्शन