ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी का दावा, कांग्रेस जीतेगी 40 से 45 सीटें

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 40 से 45 कांग्रेस विधायक चुनाव जीतेंगे.

चमोली
चमोली
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 12:48 PM IST

चमोली: प्रदेश की जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. प्रदेश में 40 से 45 के बीच कांग्रेस के विधायक चुनाव जीत कर आएंगे और अभी भी कई भाजपा विधायक कांग्रेस में शामिल होने की कतार में हैं. ये बातें जोशीमठ में आयोजित जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर हाईकमान जो भी आदेश देगा वो उन्हें मंजूर है. हालांकि, इन लोगों ने कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की थी, इसलिए इन लोगों को अपनी गलती माननी चाहिए.

बता दें कि विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रचार अभियान गति पकड़ने लगा है. यही वजह है कि राष्ट्रीय दलों में भाजपा और कांग्रेस ने भले ही उत्तराखंड में विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं किए जाने के बाद भी संभावित उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर जनता से अपनी पार्टियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का वर्चुअल प्रचार शुरू, हरीश रावत ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर सजवाण के लिए मांगा समर्थन

इसी क्रम में बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी जोशीमठ ब्लॉक के गांवों का दौरा करने के साथ ही जनसभाएं कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जनसभा में कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया.

चमोली: प्रदेश की जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. प्रदेश में 40 से 45 के बीच कांग्रेस के विधायक चुनाव जीत कर आएंगे और अभी भी कई भाजपा विधायक कांग्रेस में शामिल होने की कतार में हैं. ये बातें जोशीमठ में आयोजित जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर हाईकमान जो भी आदेश देगा वो उन्हें मंजूर है. हालांकि, इन लोगों ने कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की थी, इसलिए इन लोगों को अपनी गलती माननी चाहिए.

बता दें कि विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रचार अभियान गति पकड़ने लगा है. यही वजह है कि राष्ट्रीय दलों में भाजपा और कांग्रेस ने भले ही उत्तराखंड में विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं किए जाने के बाद भी संभावित उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर जनता से अपनी पार्टियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का वर्चुअल प्रचार शुरू, हरीश रावत ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर सजवाण के लिए मांगा समर्थन

इसी क्रम में बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी जोशीमठ ब्लॉक के गांवों का दौरा करने के साथ ही जनसभाएं कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जनसभा में कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया.

Last Updated : Feb 17, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.