बागेश्वर: जिले में अग्निशमन सेवा की सप्ताहिक जागरूकता रैली का समापन हो गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने जागरूकता रैली को रवाना किया.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में लोगों को आग बुझाने और उससे बचाव की सही जानकारी होनी चाहिए. अग्निशमन सप्ताह मनाने का उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने अग्निशमन कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने को कहा. वहीं, जागरूकता रैली फायर स्टेशन से शुरू हुई. ये रैली अग्निशमन विभाग की गाड़ियों और मोटर साइकिल पर निकाली गई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कोरोना से संत की मौत, शासन और मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल
ये रैली बाजार, जिला अस्पताल, एसबीआाई तिराहा और बस स्टेशन होते हुए कार्यालय पहुंची और वहीं पर इस रैली का समापन हुआ. अग्निशमन के प्रभारी अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया कि 7 दिनों तक टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग बुझाना, स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाना, जंगल की आग को बुझाना और घरेलू सिलेंडर के जलने पर उसे बाहर निकालने के बारे में लोगों को जानकारी दी.