नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का 8वां सीजन शनिवार का खत्म हो गया. लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने फाइनल मुकाबले में तूफानी पारी खेली. अफरीदी ने 15 गेंदों में पांच छक्के और दो चौक लगाकर तेजतर्रार 44 रन बनाए. अफरीदी ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. शाहीन ने 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
-
From underdogs to champions 🔥
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Lahore Qalandars rise to the top and claim the PSL 8 crown 👑#PSL8 #MSvLQ pic.twitter.com/lBBmJAxP05
">From underdogs to champions 🔥
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 18, 2023
Lahore Qalandars rise to the top and claim the PSL 8 crown 👑#PSL8 #MSvLQ pic.twitter.com/lBBmJAxP05From underdogs to champions 🔥
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 18, 2023
Lahore Qalandars rise to the top and claim the PSL 8 crown 👑#PSL8 #MSvLQ pic.twitter.com/lBBmJAxP05
कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए थे. कलंदर्स के लिए अबदुल्लाह शफीक ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. कलंदर्स के 200 रनों के जवाब में मुल्तान आठ विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी. मुल्तान के लिए रिली रोसो ने 52 रनों की बड़ी पारी खेली. रोसो ने 32 गेंदों का सामना किया. रिली ने पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. मोहम्मद रिजवान ने 34 रनों की पारी खेली.
विजेता को मिले 12 करोड़
पीएसएल 2023 का खिताब जीतने वाली लाहौर कलंदर्स को 12 करोड़ रुपये का इनाम मिला. वहीं उप विजेता रही मुल्तान सुल्तान्स को 4.80 करोड़ रुपये इनाम राशि दी गई. फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने पर शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. मोहम्मद रिजवान को बल्लेबाज ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. इहसानुल्लाह बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.
पहली बार गेंदबाज को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड
किरोन पोलार्ड फिल्डर ऑफ द टूर्नामेंट बने. इमाद वसीम को ऑलराउंडर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला. मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये. अब्बास अफरीदी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला. पेशावर जल्मी टीम को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट का खिताब दिया गया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पीएसएल के इतिहास में पहली बार गेंदबाज को मिला. इहसानुल्लाह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ये अवॉर्ड जीता.
इसे भी पढ़ें- Usman Khan Fastest Century : उस्मान खान ने पीएसएल में रचा इतिहास, जड़ा सबसे तेज शतक