ETV Bharat / sports

PAK vs NZ मैच के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - PAK VS NZ MATCH PREVIEW CT 2025

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा. उससे पहले पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग-11 के बारें में जानें.

PAK vs NZ Match Preview ICC Champions Trophy 2025
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 18, 2025, 8:48 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 9:09 AM IST

कराची: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच बुधवार, 19 फरवरी को खेला जाने वाला है. यह मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच की दोपहर 2:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 2 बजे होगा. न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर और पाकिस्तान की कप्तान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा चैंपियंस टॉफी का पहला मुकाबला
पाकिस्तान में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, जब पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान थे. अब रिजवान की टीम को 2025 में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से बल्लेबाजी और गेंदबाज में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

PAK vs NZ Match Preview ICC Champions Trophy 2025
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी (AP Photo)

न्यूजीलैंड का गेंदबाजी डिपोर्टमेंट में चोटों की समस्या का सामना कर रहा है. टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स को चोट के चलते खो दिया है. अनुभवी मैट हेनरी अब तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, जबकि उनका साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए काइल जैमीसन और जैकब डफी देंगे.

कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के लिए मददगार है. लेकिन पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद है. यहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद लंबी पारी खेल सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज नईं गेंद के साथ विकेट चटकाते हैं. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद मौजूद है.

इस मैदान पर खेले गए 78 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैचों में जीत हासिल की है. इस पिच का उच्चतम स्कोर 374 और न्यूनतम स्कोर 115 रन है.

पाकिस्तान या न्यूजीलैंड कौन है किस पर भारी
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमें हाल ही में पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली थी. मिचेल सेंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड ने शानदार फॉर्म दिखाया और फाइनल सहित सभी मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. पाकिस्तान दो मैचों में न्यूजीलैंड से हार गई. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पांच विकेट से और फाइनल में 78 रन से जीत दर्ज की थी.

इन दोनों टीमों के अब तक कुल 118 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई रहा है, जबकि 3 मैचों का नतीजा नहीं आया है.

कौन से खिलाड़ी होंगे दोनों टीमों की ताकत
पाकिस्तान के ऑलराउंडर सलमान अली आगा बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. आगा ने तीन पारियों में 73 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 134 रहा था. सलमान गेंद के साथ पार्ट-टाइम स्पिन भी हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. विलियमसन ने तीन पारियों में 112.50 की शानदार औसत से 225 रन बनाए, जिसमें 89.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 133* रहा था.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी.

ये खबर भी पढ़ें : कल से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स

कराची: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच बुधवार, 19 फरवरी को खेला जाने वाला है. यह मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच की दोपहर 2:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 2 बजे होगा. न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर और पाकिस्तान की कप्तान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा चैंपियंस टॉफी का पहला मुकाबला
पाकिस्तान में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, जब पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान थे. अब रिजवान की टीम को 2025 में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से बल्लेबाजी और गेंदबाज में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

PAK vs NZ Match Preview ICC Champions Trophy 2025
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी (AP Photo)

न्यूजीलैंड का गेंदबाजी डिपोर्टमेंट में चोटों की समस्या का सामना कर रहा है. टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स को चोट के चलते खो दिया है. अनुभवी मैट हेनरी अब तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, जबकि उनका साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए काइल जैमीसन और जैकब डफी देंगे.

कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के लिए मददगार है. लेकिन पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद है. यहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद लंबी पारी खेल सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज नईं गेंद के साथ विकेट चटकाते हैं. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद मौजूद है.

इस मैदान पर खेले गए 78 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैचों में जीत हासिल की है. इस पिच का उच्चतम स्कोर 374 और न्यूनतम स्कोर 115 रन है.

पाकिस्तान या न्यूजीलैंड कौन है किस पर भारी
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमें हाल ही में पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली थी. मिचेल सेंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड ने शानदार फॉर्म दिखाया और फाइनल सहित सभी मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. पाकिस्तान दो मैचों में न्यूजीलैंड से हार गई. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पांच विकेट से और फाइनल में 78 रन से जीत दर्ज की थी.

इन दोनों टीमों के अब तक कुल 118 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई रहा है, जबकि 3 मैचों का नतीजा नहीं आया है.

कौन से खिलाड़ी होंगे दोनों टीमों की ताकत
पाकिस्तान के ऑलराउंडर सलमान अली आगा बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. आगा ने तीन पारियों में 73 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 134 रहा था. सलमान गेंद के साथ पार्ट-टाइम स्पिन भी हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. विलियमसन ने तीन पारियों में 112.50 की शानदार औसत से 225 रन बनाए, जिसमें 89.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 133* रहा था.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी.

ये खबर भी पढ़ें : कल से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स
Last Updated : Feb 19, 2025, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.