ETV Bharat / state

''मंडप तैयार लेकिन दूल्हे का पता नहीं''; सीएम फेस को लेकर गोपाल राय ने BJP पर कसा तंज - WHO WILL BE CM IN DELHI

भाजपा मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है या फिर कोई बड़ा रहस्य है जिसे वे छिपा रहे हैं: गोपाल राय

CM फेस को लेकर गोपाल राय ने BJP पर कसा तंज
CM फेस को लेकर गोपाल राय ने BJP पर कसा तंज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2025, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं करने और शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला है. 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भाजपा के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बारात और मंडप तैयार हैं, लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता.

पूर्व मंत्री गोपाल राय ने कहा, "भाजपा मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है, जिसे छिपाना चाहती है." उन्होंने ये कहा कि आमतौर पर चुनाव में जीत के बाद पार्टी अपने विधायक दल की बैठक करती है, जिसमें नेता का चुनाव होता है और फिर वह एलजी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करता है. लेकिन, यहां भाजपा सारी तैयारियां पहले ही कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका कोई पता नहीं है.''

आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भाजपा की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा, "भारत के इतिहास में यह पहली बार देखा जा रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, उसका निरीक्षण भी हो रहा है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, यह किसी को नहीं पता" उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री का नाम तय करने में असमर्थ है और यह एक रहस्य बन चुका है.

"इस देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें बनी हैं, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता. बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है या फिर कोई बड़ा राज है, जिसे वो छुपा रहे हैं. "- गोपाल राय, नेता आम आदमी पार्टी

गोपाल राय ने कहा कि आम तौर पर परंपरा रही है कि चुनाव के बाद जो भी पार्टी सत्ता में होती है, वो अपने विधायक दल की बैठक करती है, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता है जो मुख्यमंत्री पद का दावेदार होता है. वो अपनी दावेदारी पेश करता है. उसके बाद शपथ की तारीख दी जाती है. लेकिन, भाजपा के मामले में, जहां सारी तैयारियां पहले ही हो रही हैं, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, जो कुछ भी कर सकती है. इस तरह के अनोखे तरीके से आगे बढ़ते हुए अगले पांच सालों में ये लोग कई और रिकॉर्ड बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहले भी मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में हुई है देरी, जानिए कब-कब
  2. जहां से AAP ने किया था सत्ता का शंखनाद, वहीं BJP का भव्य शपथ ग्रहण समारोह; शामिल होंगे ये फिल्मी सितारे!
  3. दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, BJP के लिए पहले भी रहा लाख टके का सवाल!

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं करने और शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला है. 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भाजपा के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बारात और मंडप तैयार हैं, लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता.

पूर्व मंत्री गोपाल राय ने कहा, "भाजपा मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है, जिसे छिपाना चाहती है." उन्होंने ये कहा कि आमतौर पर चुनाव में जीत के बाद पार्टी अपने विधायक दल की बैठक करती है, जिसमें नेता का चुनाव होता है और फिर वह एलजी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करता है. लेकिन, यहां भाजपा सारी तैयारियां पहले ही कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका कोई पता नहीं है.''

आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भाजपा की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा, "भारत के इतिहास में यह पहली बार देखा जा रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, उसका निरीक्षण भी हो रहा है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, यह किसी को नहीं पता" उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री का नाम तय करने में असमर्थ है और यह एक रहस्य बन चुका है.

"इस देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें बनी हैं, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता. बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है या फिर कोई बड़ा राज है, जिसे वो छुपा रहे हैं. "- गोपाल राय, नेता आम आदमी पार्टी

गोपाल राय ने कहा कि आम तौर पर परंपरा रही है कि चुनाव के बाद जो भी पार्टी सत्ता में होती है, वो अपने विधायक दल की बैठक करती है, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता है जो मुख्यमंत्री पद का दावेदार होता है. वो अपनी दावेदारी पेश करता है. उसके बाद शपथ की तारीख दी जाती है. लेकिन, भाजपा के मामले में, जहां सारी तैयारियां पहले ही हो रही हैं, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, जो कुछ भी कर सकती है. इस तरह के अनोखे तरीके से आगे बढ़ते हुए अगले पांच सालों में ये लोग कई और रिकॉर्ड बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहले भी मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में हुई है देरी, जानिए कब-कब
  2. जहां से AAP ने किया था सत्ता का शंखनाद, वहीं BJP का भव्य शपथ ग्रहण समारोह; शामिल होंगे ये फिल्मी सितारे!
  3. दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, BJP के लिए पहले भी रहा लाख टके का सवाल!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.