मुंबई: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा देशभर में रिलीज हो चुकी है. एक तरफ जहां फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ विकिपीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में विवादित लेखन के कारण संभाजी महाराज और शिवाजी महाराज के प्रेमियों में गुस्से की लहर दौड़ रही है.
इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साइबर पुलिस महानिरीक्षक यशस्वी यादव को विकिपीडिया पर विवादास्पद लेखन को हटाने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस संबंध में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी हुई.
'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी कुछ सीमाएं हैं.'
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि, विकिपीडिया एक स्वतंत्र मंच है, लेकिन विकिपीडिया को इस पर क्या लिखा जा सकता है, इसके बारे में नियम और कानून बनाने चाहिए. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी कर सकते हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी कुछ सीमाएं हैं. इसलिए, विकिपीडिया को संभाजी महाराज पर विवादास्पद टेक्स्ट को हटाकर कुछ नियम और मानदंड निर्धारित करने चाहिए.
'संभाजी महाराज हमारे आदर्श'
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज हमारे आदर्श हैं. हम उनके बारे में इस तरह के लेखन को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही, क्या हम केंद्र सरकार से चर्चा कर सकते हैं और विकिपीडिया के बारे में लेखन के संबंध में कुछ नियम बना सकते हैं? हम इस पर केंद्र सरकार से चर्चा कर रहे हैं.
दूसरी ओर विवादित अभिनेता कमाल खान ने भी विकिपीडिया पर संभाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक लेखन को सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसके कारण कमाल खान की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है.
यह भी पढ़ें- 'आधी रात को फैसला लेना अपमानजनक', ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर नाराज हुए राहुल गांधी