ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: पुलिस की कड़ी निगरानी में होगी सभी केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा, स्ट्रांग रूम में 24 घंटे पहरा - UP BOARD EXAM 2025

नोएडा के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए होगी, अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती.

पुलिस की निगरानी में सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
पुलिस की निगरानी में सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2025, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए नोएडा में बनाए गए केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सॉल्वर गिरोह पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से मंगलवार को तैयारियों की जानकारी दी गई है.

जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के पुनः परीक्षा की आकस्मिक स्थिति में प्रश्नपत्र के एक अतिरिक्त सेट रखने की व्यवस्था की गई है. प्रश्नपत्र के एक अतिरिक्त सेट रखने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. यह कदम प्रश्नपत्रों के पुनः वितरण में विलंब न हो के उद्देश्य से उठाया गया है.

परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम में पालीवार प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रख-रखाव, अवशेष प्रश्नपत्रों तथा बंडल स्लिप को रखने के लिए तीन लोहे के डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था की गई है. तीन अलमारियों के साथ एक और डबल लॉक अलमारी भी रखी जाएगी, जिसमें अतिरिक्त सेट रखने की व्यवस्था है. इस प्रकार स्ट्रांग रूम में कुल चार डबल लॉक अलमारियों की व्यवस्था है.

पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा
पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा (ETV BHARAT)

अतिरिक्त प्रश्नपत्र सेट को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यदायी संस्था से प्राप्त कर उसे अपनी कस्टडी में लेकर जनपद स्तर पर स्थापित पुलिस सुरक्षा युक्त डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा. अतिरिक्त सेट के प्रश्नपत्रों को केन्द्र व्यवस्थापक और संबंधित थाना प्रभारी समेत अन्य जिम्मेवार अधिकारियों की उपस्थिति में डबल लॉक अलमारियों में रखवाकर सील किया जाएगा. स्ट्रांग रूम एवं उसके अंदर रखी गई चारों डबल लॉक अलमारी चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी.

पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा
पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा (ETV BHARAT)

ऐसी रहेगी पुलिस की व्यवस्था: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल की व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक निरीक्षण के लिए पांच सचल दल गठित किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्य संकलन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे के लिए सशस्त्र पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है. प्रश्नपत्रों के बंडल केंद्र तक पहुंचाने के लिए जिस वाहन का सहारा लिया जाएगा उसपर भी दो पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

नकल रोकने के लिए विशेष योजना: परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. किसी भी कीमत पर परीक्षार्थी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. नकल को रोकने के लिए सॉल्वर गिरोह पर पुलिस की विशेष नजर है. परीक्षार्थी को गहन तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. सार्वजनिक परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त किसी भी व्यक्ति को धमकी, प्रलोभन या बल प्रयोग द्वारा प्रभावित करने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. CBSE ने बोर्ड परीक्षा पेपर लीक के दावें से किया इनकार, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
  2. सामान्य रहा CBSE बोर्ड 10वीं अंग्रेजी साहित्य का पेपर, खुश नजर आए छात्र छात्राएं

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए नोएडा में बनाए गए केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सॉल्वर गिरोह पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से मंगलवार को तैयारियों की जानकारी दी गई है.

जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के पुनः परीक्षा की आकस्मिक स्थिति में प्रश्नपत्र के एक अतिरिक्त सेट रखने की व्यवस्था की गई है. प्रश्नपत्र के एक अतिरिक्त सेट रखने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. यह कदम प्रश्नपत्रों के पुनः वितरण में विलंब न हो के उद्देश्य से उठाया गया है.

परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम में पालीवार प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रख-रखाव, अवशेष प्रश्नपत्रों तथा बंडल स्लिप को रखने के लिए तीन लोहे के डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था की गई है. तीन अलमारियों के साथ एक और डबल लॉक अलमारी भी रखी जाएगी, जिसमें अतिरिक्त सेट रखने की व्यवस्था है. इस प्रकार स्ट्रांग रूम में कुल चार डबल लॉक अलमारियों की व्यवस्था है.

पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा
पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा (ETV BHARAT)

अतिरिक्त प्रश्नपत्र सेट को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यदायी संस्था से प्राप्त कर उसे अपनी कस्टडी में लेकर जनपद स्तर पर स्थापित पुलिस सुरक्षा युक्त डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा. अतिरिक्त सेट के प्रश्नपत्रों को केन्द्र व्यवस्थापक और संबंधित थाना प्रभारी समेत अन्य जिम्मेवार अधिकारियों की उपस्थिति में डबल लॉक अलमारियों में रखवाकर सील किया जाएगा. स्ट्रांग रूम एवं उसके अंदर रखी गई चारों डबल लॉक अलमारी चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी.

पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा
पुलिस की गहन निगरानी में जिले के सभी केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा (ETV BHARAT)

ऐसी रहेगी पुलिस की व्यवस्था: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल की व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक निरीक्षण के लिए पांच सचल दल गठित किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्य संकलन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे के लिए सशस्त्र पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है. प्रश्नपत्रों के बंडल केंद्र तक पहुंचाने के लिए जिस वाहन का सहारा लिया जाएगा उसपर भी दो पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

नकल रोकने के लिए विशेष योजना: परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. किसी भी कीमत पर परीक्षार्थी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. नकल को रोकने के लिए सॉल्वर गिरोह पर पुलिस की विशेष नजर है. परीक्षार्थी को गहन तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. सार्वजनिक परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त किसी भी व्यक्ति को धमकी, प्रलोभन या बल प्रयोग द्वारा प्रभावित करने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. CBSE ने बोर्ड परीक्षा पेपर लीक के दावें से किया इनकार, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
  2. सामान्य रहा CBSE बोर्ड 10वीं अंग्रेजी साहित्य का पेपर, खुश नजर आए छात्र छात्राएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.