उधम सिंह नगर: जिला मुख्यालय रूद्रपुर में सोमवार को वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता को जिलाधिकारी कार्यालय के बाउंड्री वॉल पर किया जा रहा है. वहीं एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि उधम सिंह नगर कार्निवल के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिससे जिले में छिपे कलाकारों को अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन दिखाने का अच्छा मौका मिल रहा है.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा बीएसएफ ट्रेनिंग संस्थान
बता दें कि जिले में चार दिवसीय कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से तरह-तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रतिभाग किया. वहीं इस प्रतियोगिता को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो दिन का वक्त दिया गया है. जिसके बाद प्रतियोगिता के लिए बनी कमेटी पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करेगी.
पढ़ें: उत्तराखंड में कश्मीरी छात्र सुरक्षित, फैलाई जा रही अफवाह: सीएम त्रिवेंद्र
इस दौरान जिलाधिकारी के दफ्तर के बाहर बनी बाउंड्री वॉल पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से कई तरह के संदेश देने की कोशिश की. दीवार पर प्रतिभागियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं से लेकर स्वच्छता अभियान को अपनी कला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम किया. वहीं कई प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की.
वहीं एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि प्रतियोगिता उधम सिंह नगर कार्निवल के तहत कराई जा रही है. इससे जिले के कलाकारों को सामने आने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दीवारों पर बने चित्र लोगों को संदेश देने का काम भी करेंगे.