रुड़की: कलियर विधानसभा में 100 साल से ऊपर की महिलाओं ने मतदान कर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. भारापुर गांव में 119 वर्षीय असगरी ने मतदान किया है तो वहीं इमली खेड़ा में 120 वर्षीय सोमी ने अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि दोनों वृद्ध महिलाएं ठीक तरीके से बोलने में असक्षम थीं.
बता दें कि दोनों वृद्ध महिलाओं को गोद में उठाकर पोलिंग बूथ तक लाया गया. जहां, वृद्ध महिला असगरी के पोते ने बताया कि उनकी दादी जवाहरलाल नेहरू जैसे विकासशील प्रधानमंत्री की तरह उनकी चौथी पीढ़ी के युवा नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं.
पढ़ें: लोकसभा चुनावः जानिए कब और कहां माननीय करेंगे मतदान
वहीं, दूसरी वृद्ध महिला सोमी के पुत्र ने बताया कि जो देश को ठीक ढंग से चला सके, ऐसे नेता को उनकी मां प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा रखती हैं.