ETV Bharat / city

120 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ उत्साह, महिला ने बूथ पहुंचकर दिया वोट - loksabha election 2019

भारापुर गांव में 119 वर्षीय असगरी ने मतदान किया है तो वहीं इमली खेड़ा में 120 वर्षीय सोमी ने अपने मत का प्रयोग किया.

120 वर्षीय महिला ने किया मतदान.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 4:37 PM IST

रुड़की: कलियर विधानसभा में 100 साल से ऊपर की महिलाओं ने मतदान कर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. भारापुर गांव में 119 वर्षीय असगरी ने मतदान किया है तो वहीं इमली खेड़ा में 120 वर्षीय सोमी ने अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि दोनों वृद्ध महिलाएं ठीक तरीके से बोलने में असक्षम थीं.

120 वर्षीय महिला ने किया मतदान.

बता दें कि दोनों वृद्ध महिलाओं को गोद में उठाकर पोलिंग बूथ तक लाया गया. जहां, वृद्ध महिला असगरी के पोते ने बताया कि उनकी दादी जवाहरलाल नेहरू जैसे विकासशील प्रधानमंत्री की तरह उनकी चौथी पीढ़ी के युवा नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनावः जानिए कब और कहां माननीय करेंगे मतदान

वहीं, दूसरी वृद्ध महिला सोमी के पुत्र ने बताया कि जो देश को ठीक ढंग से चला सके, ऐसे नेता को उनकी मां प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा रखती हैं.

रुड़की: कलियर विधानसभा में 100 साल से ऊपर की महिलाओं ने मतदान कर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. भारापुर गांव में 119 वर्षीय असगरी ने मतदान किया है तो वहीं इमली खेड़ा में 120 वर्षीय सोमी ने अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि दोनों वृद्ध महिलाएं ठीक तरीके से बोलने में असक्षम थीं.

120 वर्षीय महिला ने किया मतदान.

बता दें कि दोनों वृद्ध महिलाओं को गोद में उठाकर पोलिंग बूथ तक लाया गया. जहां, वृद्ध महिला असगरी के पोते ने बताया कि उनकी दादी जवाहरलाल नेहरू जैसे विकासशील प्रधानमंत्री की तरह उनकी चौथी पीढ़ी के युवा नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनावः जानिए कब और कहां माननीय करेंगे मतदान

वहीं, दूसरी वृद्ध महिला सोमी के पुत्र ने बताया कि जो देश को ठीक ढंग से चला सके, ऐसे नेता को उनकी मां प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा रखती हैं.

Intro:100 से ऊपर की महिलाओं ने किया मतदान

uk- roorkee
israr ahmad


Body:लोकसभा चुनाव में पूरे हरिद्वार लोकसभा में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया युवा हो या बुजुर्ग सभी आज सुबह से ही मतदान स्थल पर मतदान करने पहुंचे।
बता दें कि मतदान अभी लगातार जारी है जहां कुछ युवाओं ने अपने पहले मत का प्रयोग किया तो वहीं 100 वर्ष से भी ऊपर की व्रद्ध महिलाओं ने भी अपने अपने मत का प्रयोग किया।

दरअसल कलियर विधानसभा के गांव भारापुर में 119 वर्ष की व्रद्ध असगरी ने मतदान किया है तो वहीं इमली खेड़ा में 120 वर्षीय व्रद्ध सोमी ने अपने मत का प्रयोग किया दोनों व्रद्ध महिलाऐं हालांकि पूरी तरह से बोलने में असक्षम है पर उनका कहना है कि वह एक विकासशील प्रत्याशी चाहती है वहीं असगरी के पोते ने बताया कि उनकी दादी अपने पुराने दिनों से जवाहरलाल नेहरू जैसे विकासशील प्रधानमंत्री की तरह उनकी चौथी पीढ़ी के युवा नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं।

बाइट - असगरी (व्रद्ध महिला)
बाइट - खुर्शीद (व्रद्ध महिला का पोता)

वहीं दूसरी वृद्ध महिला सोमी के पुत्र ने बताया कि जो देश को ठीक ढंग से चला सके उनकी मां ऐसे प्रधानमंत्री की इच्छा रखती है दोनों व्रद्ध महिलाओं को गोद में पोलिंग बूत तक गोद में लाया गया पर उनका वोट डालने का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ दिखाई दिया।

बाइट - बिजेंद्र - (व्रद्ध महिला का पुत्र)



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.