रामनगर: शहर कोतवाली में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रामनगर के गूलरघट्टी निवासी सैयद रियाज हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है. रियाज के अनुसार साइबर ठग ने रामनगर में फेसबुक से पैसे दोगुना करने का झांसा दिया.
रियाज हुसैन ने बताया कि तीन लोगों ने उसे फेसबुक से पैसा डबल करने का झांसा दिया. रियाज झांसे में आ गया. उसने 17 लाख रुपए राहिल, जीशान और सुरेश अग्रवाल को दे दिए. रियाज के अनुसार कुछ दिन बाद जब उसने तीनों को बारी-बारी फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस पर रियाज ने किसी तरह उनसे संपर्क किया तो आरोप है कि उन लोगों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: गैलेक्सी कंपनी का मालिक रोहित कुमार गिरफ्तार, पाकिस्तान बॉर्डर से साइबर ठगी में पकड़ा गया
इस पर रियाज हुसैन ने रामनगर पुलिस से शिकायत की. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कुछ लोगों के साथ राहिल, जीशान और सुरेश अग्रवाल द्वारा 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.