हरिद्वार: कुंभ मेला 2021 में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. लेकिन यहां अभी भी कई ऐसे निर्माण कार्य हैं जो पूरे होते नहीं दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हरिद्वार में पिछले करीब 12 सालों से एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया है. जिस पर हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक स्वामी यतिश्वरानंद ने नाराजगी जताई है.
सोमवार को स्वामी यतिश्वरानंद ने सिंहद्वार चौक के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फ्लाईओवर निर्माणकार्य की धीमी गति पर अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा उन्हें नहीं लगता कि कुंभ मेले से पहले इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो पाएगा. स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा यह फ्लाईओवर बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसके बन जाने से शहर में जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी.
पढ़ें-पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट पुल टूटा, अग्रिम पोस्ट से जवानों का संपर्क कटा
स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रमेश पोखरियाल निशंक से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ के निर्माणकार्यों की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं, ऐसे में वे उनसे मिलकर भी इस मामले में बात करेंगे.
पढ़ें-धारी देवी के पास अलकनंदा नदी में समाई कार, दो की मौत
बता दें कि तकरीबन 12 सालों से इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. जिसके कारण स्थानीय और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फ्लाईओवर न बनने की वजह से यहां घंटों जाम लगता है. स्थानीय निवासी शैलेश गुप्ता का कहना है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण न होना प्रशासन और शासन की लापरवाही को दिखाता है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है.