हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से निवर्तमान सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर से चुनावी समर में हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए डॉ. निशंक ने आज अपना नामांकन भरा. नामांकन भरने से पहले डॉ. निशंक माता रानी का आशीर्वाद लेने माया देवी मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर डॉ. निशंक ने हरिद्वार कोतवाल कहे जाने वाले बाबा आनंद भैरव का भी आशीर्वाद लिया.
भारत में मौजूद 52 शक्तिपीठों में से हरिद्वार स्थित मायादेवी मंदिर को पहला सिद्ध शक्तिपीठ माना जाता है. इस मंदिर की महिमा को इसी बात से ही समझा जा सकता है कि हरिद्वार को पहले मायापुरी के ही नाम से जाना जाता था. इसकी महत्ता से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है. यही कारण है कि आज अपने नामांकन से पहले हरिद्वार निवर्तमान सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मायादेवी मंदिर पहुंचे.
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मायादेवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने माता रानी से जीत की आशीर्वाद मांगा. माना जाता है कि हरिद्वार के इस सिद्ध पीठ में मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में डॉ. निशंक ने भी अपनी जीत के लिए माता रानी के सामने अपनी अर्जी लगाई है.