देहरादून: नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत होने के बाद कांग्रेस ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बतााया है. साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि शहर ने बेची जा रही अवैध शराब सरकारी संरक्षण में बेची जा रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विक्रम नेगी ने सीएम त्रिवेंद्र से इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. मुख्यमंत्री आवास और कोतवाली से से चंद कदमों की दूरी पर ये घटना हुई. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का कहीं अता पता नहीं है. धस्माना ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पूरा कारोबार सरकारी संरक्षण में चल रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड की सबसे लंबी FIR: सॉफ्टवेयर फेल, 5 दिन से हो रही दर्ज, अभी लगेगा और वक्त
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम नेगी ने कहा कि लोगों ने इस सरकार को प्रचंड बहुमत दिया था. लेकिन आज लोग खून के आंसू रो रहे हैं. जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही कहा कि लोगों को इस तरह से जहरीली शराब पिलाकर यदि सरकार मारेगी तो मूचा उत्तराखंड एक दिन खाली हो जाएगा.