विकासनगर: क्षेत्रीय कोतवाली के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़िता के परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता बीते 30 जून को अपने दोस्त के साथ बाहर घूमने गई थी. जहां मौका पाकर पड़ोस के एक युवक के साथ अन्य व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता बमुश्किल किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली. इतना ही नहीं आरोपियों ने दुष्कर्म से पहले उसके मित्र को पीटकर घायल भी कर दिया. घर पहुंची पीड़िता ने पूरी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें- हल्द्वानी: हाथी ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत
वहीं एसएसआई रामनरेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. जिसमें उन्होंने बताया कि दो लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.