पलायन का दर्द: बेटे को सूटकेस पर लिटाकर ले जाने को विवश मां, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्र और राज्य की सरकारों की लाख कोशिशों के बाद भी पैदल मजदूरों का पलायन नहीं रुक पा रहा है. लगातार कई-कई दिन पैदल चलकर श्रमिक आगरा पहुंच रहे हैं. जानकारी के अभाव में वह सरकारी व्यवस्थाओं का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. पंजाब से पैदल महोबा जा रहे कुछ प्रवासी मजदूर आगरा पहुंचे. इन लोगों ने बताया कि वह तीन दिन से पैदल चल रहे हैं. इनके छोटे-छोटे बच्चों के पैरों में अब कदम भर चलने की भी ताकत नहीं बची है. जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन की व्यवस्थाओं की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. महिला के पति धीरज ने बताया कि वो बस अड्डे के पास होकर आए हैं. वहां पुलिस ने उन्हें यहां बस न होने की बात कहकर आगे भेज दिया. जब भी कहीं खाना मिल जाता है तो खा लेते हैं वरना जो नाश्ता हमारे पास है, उसे खाकर काम चला रहे हैं.
Last Updated : May 14, 2020, 8:59 PM IST